रुद्रपुर: हरियाणा के ट्रांसपोर्टर को मिली धमकी, मांगे 3.50 लाख रुपये
रुद्रपुर, अमृत विचार। रामपुर रोड पर पलटे ट्रक प्रकरण में ट्रांसपोर्टर को धमकी और लाखों रुपये मांगने का मामला सामने आया है। इसके बाद ट्रांसपोर्टर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सेक्टर 9 गुरुद्वारे के समीप फरीदाबाद हरियाणा निवासी भरत लाल शर्मा ने बताया कि 21 दिसंबर की शाम को चालक ट्रक संख्या एचआर-38 एबी-1747 से रुद्रपुर से गाजियाबाद के लिए एक मशीन लेकर निकला था। रामपुर रोड पर अचानक सड़क खराब होने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक के साथ ही मशीन भी क्षतिग्रस्त हो गई। इस पर चालक ने मशीन के मालिक को कॉल कर हादसे की सूचना दी।
आरोप था कि सूचना मिलने के बाद मशीन मालिक मौके पर आया और बिना इंश्योरेंस सहित दस्तावेज की जांच किए बगैर मशीन, ट्रक के असली दस्तावेज के अलावा दूसरे ट्रक में मशीन लोड करके चला गया। आरोप था कि मशीन स्वामी लगातार धमकी दे रहा है और साढ़े तीन लाख रुपये की मांग कर रहा है। ट्रांसपोर्टर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। एसएसआई कमाल हसन ने बताया कि तहरीर आने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
