Kanpur Dehat Crime: पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़... एक के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार, आरोपी पर 20 मुकदमे दर्जं

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर देहात में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई।

कानपुर देहात में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

कानपुर देहात, अमृत विचार। जनपद के टॉपटेन इनामियां अपराधी को अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने रात को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस ने एक तमंचा, कारतूस, बाइक व एक लाख रुपये से अधिक बरामद किए गए है। पैर में गोली लगने से घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन आलोक सिंह, आईजी प्रशांत कुमार के मार्गदर्शन व एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में अपराध नियंत्रण की दिशा में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार रात अकबरपुर कोतवाल सतीश कुमार सिंह, कस्बा इंचार्ज गजेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ माती अकबरपुर के आलमचंद्रपुर नहर बंबा पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।

तभी कानपुर-झांसी हाईवे की तरफ से आ रहे एक बुलट सवार को पूछताछ के लिए रुकवाने का प्रयास किया गया। जिसपर वह वापस मुड़कर भागने लगा। तभी उसकी बुलट अनियंत्रित होकर गिर गई। पुलिस को करीब आते देखकर आरोपी ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस की पूछताछ में उसने अपना नाम विकास उर्फ अद्दू संखवार पुत्र राजबहादुर निवासी ब्लॉक नंबर 56 कमरा नंबर 23 आलमचंद्रपुर कालोनी अकबरपुर बताया।

तलाशी लेने पर आरोपी के पास से एक लाख 405 रूपये, एक तमंचा, तीन खोखा, एक कारतूस व एक बुलट बाइक बरामद की गई। पुलिस मुठभेड में घायल अभियुक्त को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। अकबरपुर कोतवाल सतीश कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में पकड़े गए आरोपी पर अकबरपुर कोतवाली, भोगनीपुर कोतवाली, रनियां, राजपुर, डेरापुर, रूरा, सट्टी, गजनेर, रसूलाबाद समेत कानपुर नगर की घाटमपुर कोतवाली में आयुध अधिनियम, चोरी, गैंगस्टर एक्ट, मारपीट समेत विभिन्न धाराओं में कुल बीस मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था।

ये भी पढ़ें- कानपुर में अजब-गजब मामला आया सामने, घोड़े पर सवार होकर आए दो चोर, मंदिर का उखाड़ा दान पात्र, देखें- VIDEO

 

संबंधित समाचार