बहराइच: बाइक की ठोकर से साइकिल सवार युवक की मौत, मचा कोहराम
बहराइच, अमृत विचार। नानपारा बहराइच मार्ग पर अमरइया गांव के निकट साइकिल से घर जा रहे ग्रामीण को रात में बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिला अस्पताल में इलाज शुरू होते ही मौत हो गई। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत एकघरवा निवासी कालिया (38) पुत्र अमीर हसन शनिवार रात को घर के लिए रवाना हुआ। रात नौ बजे वह साइकिल से नानपारा बहराइच मार्ग पर अमरइया गांव के निकट पहुंचा। तभी विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने ठोकर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया।
आसपास के लोगों की मदद से पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज शुरू होते ही रात 10 बजे ग्रामीण की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक परमानंद तिवारी ने बताया कि शव हादसे के बाद बाइक सवार फरार हो गया है। जबकि बाइक मौके पर ही मिल गई। बाइक को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर जांच की जाएगी।
यह भी पढ़ें: अयोध्या: तीन जनवरी तक पुलिसकर्मियों की छुट्टी हुई कैंसिल, जानें SSP ने अचानक क्यों लिया निर्णय?
