Kannauj Murder: मेड को लेकर हुआ विवाद… सगे भाई को उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस
कन्नौज में मेड़ के विवाद को लेकर सगे भाई को उतारा मौत के घाट।
कन्नौज में मेड़ के विवाद को लेकर सगे भाई को मौत के घाट उतार दिया। मृतक के पुत्र ने चाचा और उनके बेटों के खिलाफ तहरीर दी।
कन्नौज, अमृत विचार। छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के सरायदायमगंज गांव में मेड़ के विवाद को लेकर सगे भाइयों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। छोटे भाई ने लाठी से प्रहार कर बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया। वहीं मारपीट में मृतक की पत्नी और उसके दोनों पुत्र घायल हुए हैं। गंभीर हालत में महिला को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। उधर मृतक के पुत्र ने आरोपी सगे चाचा और उनके पुत्रों के खिलाफ घटना की तहरीर दी है।
सरायदायमगंज गांव निवासी शेर सिंह पुत्र रामदीन और उसके भाई भूप सिंह के बीच पिछले काफी समय से मेड़ का विवाद चल रहा था। शेर सिंह के पुत्रों विश्राम और मनसुख ने बताया कि रविवार की सुबह लगभग 8 बजे उसकी मां ममता देवी और पिता खेत पर जा रहे थे। तभी रास्ते में उसके चाचा भूप सिंह और उनके बेटों अंकित व दिलीप समेत और परिजनों ने गालीगलौज करते हुए लाठी डंडों से मारपीट कर दी।
जानकारी पर वह लोग भी मौके पर पहुंच गए। हमलावरों ने उन लोगों के साथ भी मारपीट कर दी। जिससे उसके पिता, मां और वह दोनों घायल हो गए। सभी लोग इलाज के लिए सौ शैय्या अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहाँ चिकित्सकों ने उसके पिता को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल मन को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
मृतक के पुत्रों ने बताया कि इस घटना से पहले भी पुलिस को अवगत कराया गया था। तब उन लोगों के बीच समझौता करा दिया गया था। यदि कार्यवाही होती तो शायद आज यह घटना नहीं घटती। मृतक के पुत्र विश्राम सिंह ने आरोपी चाचा भूप सिंह और उनके बेटों अंकित व दिलीप के खिलाफ घटना की तहरीर पुलिस को दी है। उधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ये भी पढ़ें- कानपुर: दिमाग के सिग्नल से काम करेगा इलेक्ट्रोमायोग्राफी सेंसर वाला हाथ, दिव्यांगजनों को मिला खास तोहफा!
