पीपीपी मॉडल: बरेली रीजन के तीन बस अड्डे होंगे विकसित, यात्रियों को मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

फाइल फोटो

बरेली, अमृत विचार: बरेली रीजन के तीन बस अड्डों को अब पीपीपी मॉडल पर विकसित किए जाने के लिए चयन किया गया है। परिवहन निगम ने जल्द ही तीनों बस अड्डो का सर्वे कराने की बात कही है। बस अड्डों के ऊपर कार्मिशयल भवन बनाया जाएगा। नीचे बसों का संचालन कराया जाएगा।

सरकार प्रदेश बस अड्डों को निजी सार्वजनिक सहभागिता (पीपीपी) मॉडल पर विकसित कराने जा रही है। इन बस अड्डों पर यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। पहले बरेली रीजन का सेटेलाइट बस अड्डा ही इस योजना में शामिल किया गया था, लेकिन 19 दिसंबर को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की अध्यक्षता में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की परिवहन के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में प्रदेश के 76 बस अड्डों का सर्वे कराने को कहा गया।

जिसमें बरेली रीजन का सेटेलाइट, पुराना और बदायूं का बस अड्डा भी शामिल है। बस अड्डों के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग सर्वे करेगा। बस अड्डा विकसित होने के बाद 30 साल के लिए लीज पर देने की बात कही जा रही है। बस अड्डों के ऊपर बने भवन में दुकानें और माल खोले जाएंगे। जबकि नीचे बसों का संचालन किया जाएगा। आरएम दीपक चौधरी ने बताया कि पीपीपी मॉडल के तहत जो भी काम होंगे। उसके टेंडर मुख्यालय से ही होने हैं।

यह भी पढ़ें- भाजपा सरकार में व्यापारियों के लिए हमेशा खुले हैं दरवाजे- डिप्टी सीएम

संबंधित समाचार