कन्नौज: डॉ. अमलेश को महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय शांति सम्मान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

30 जनवरी को दिल्ली में होगा कार्यक्रम का आयोजन 

गुरसहायगंज/कन्नौज, अमृत विचार। नगर निवासी युवा को महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय शांति सम्मान के लिए चयनित किया गया है। यह सम्मान ग्लोबल पीस फाउंडेशन, भुवनेश्वर, उड़ीसा द्वारा दिल्ली के गांधी शांति प्रस्थान में फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. ऋषिकेश आचार्य द्वारा 30 जनवरी को दिया जाएगा। इसकी जानकारी पर परिजनों सहित शुभचिंतकों में हर्ष है। 

प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चयन पर नगर के मोहल्ला किदबई नगर निवासी रिटायर्ड शिक्षक शिव कुमार पांडेय के पुत्र डॉ. अमलेश ने बताया कि छिबरामऊ नेहरू कॉलेज से वर्ष 2007 में स्नातक और फिर दिल्ली के केआर मंगलम कॉलेज से एमबीए किया। वर्ष 2020 में दिल्ली में ग्लोबल रिसर्च फाउंडेशन की स्थापना की और 25 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों के साथ शोध कार्यों के डिजिटलाइजेशन एवं ग्लोबल एजूकेशन के विषय पर लगातार विदेशी विश्वविद्यालयों में व्याख्यान दिए।

अमेरिका की क्राइस्ट प्रिस्टन यूनिवर्सिटी एवं एबीड यूनिवर्सिटी द्वारा 26 जनवरी 2023 को मानद डॉक्टरेट भी प्रदान किया जा चुका है। ग्लोबल रीसर्च एक्सीलेंस अवार्ड, ग्लोबल एजूकेशन लीडर अवार्ड, इंटरनेशनल डिजिटल इनोवेशन अवार्ड सहित भारत के कई विश्वविद्यालयों से एक्सीलेंस अवार्ड मिल चुके हैं।

यह भी पढ़ें:-अब अयोध्या के लिए Air India की भी फ्लाइट, जानिए कब से शुरू होगी सर्विस और कितना है किराया

संबंधित समाचार