डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे अयोध्या, बोले - श्रद्धालुओं के लिए कुम्भ के पैटर्न पर करें व्यवस्था

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक शनिवार को अयोध्या पहुंचे। वह रामकथा संग्रहालय में विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। उन्होंने कुम्भ के पैटर्न पर अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। इससे पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय व सदस्य अनिल मिश्र ने उनका स्वागत किया। अभी बैठक चल रही है।

ये भी पढ़ें -एसपी ने थाना मेंहदावल और बखिरा, एएसपी ने कोतवाली खलीलाबाद पर सुनीं जन समस्याएं

संबंधित समाचार