किसान विरोधी कानून को वापस ले मोदी सरकार: राहुल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों से मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान करते हुए सरकार से किसानों को गुलामी की जंजीर में जकड़ ने वाले इस कानून को वापस लेने की मांग की है। गांधी ने शनिवार को कहा कि देश के किसानों पर आक्रमण चालू है, तेजी …

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों से मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान करते हुए सरकार से किसानों को गुलामी की जंजीर में जकड़ ने वाले इस कानून को वापस लेने की मांग की है। गांधी ने शनिवार को कहा कि देश के किसानों पर आक्रमण चालू है, तेजी से, सबसे पहले नोटबंदी, उसके बाद जीएसटी और फिर कोरोना के समय उनको एक रुपया नहीं दिया गया।

किसान को मारने की कोशिश की जा रही है और कोरपोरेट्स का गुलाम बनाया जा रहा है। उन्होंने किसानों से कहा “अब ये तीन भयंकर कानून, आपको खत्म करने के कानून हैं, आपके पैर पर कुल्हाड़ी मारने वाले कानून हैं। हम आपके साथ खड़े हैं और इन कानूनों को हम रोकेंगे, मिलकर हम रोकेंगे।”

उन्होंने सरकार को भी चेतावनी दी और कहा “आपने बहुत बड़ी गलती की है। अगर किसान सड़क पर उतर आया, बहुत जबरदस्त नुकसान होने वाला है। ये कानून आप एकदम वापस लीजिए, टाइम ज़ाया मत कीजिए, एकदम इन कानूनों को वापस लीजिए और किसान को एमएसपी की गारंटी दीजिए।” इससे पहले उन्होंने ट्वीटकर कहा “जायज़ मांगे हैं किसानों की, देश की आवाज़ सुनो, मोदी। जय किसान, जय हिंदुस्तान।

संबंधित समाचार