बिजनौर : डीआईजी ने पुलिस कर्मियों को दिए दिशा-निर्देश
नजीबाबाद, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। डीआईजी मुनीराज जी ने पुलिस बल के साथ ब्रीफिंग की। उच्चाधिकारी लगातार जनसभा स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं। सीएम के दौरे को देखते हुए जगह-जगह सफाई अभियान, सड़कों की मरम्मत का कार्य रात दिन चल रहा है।
उल्लेखनीय है कि 23 दिसंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नजीबाबाद के दौरे पर रहेंगे। वह विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। नगर में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी हैं। उच्चाधिकारी हैलीपेड व जनसभा के लिए मंच बनवाने की तैयारी में जुटे हैं। हैलीपेड पर कार्य और मंच के लिए पंडाल,आदि का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। 23 दिसंबर को मुख्यमंत्री का होलीकॉप्टर बुंदकी मार्ग स्थित दा होरिजन स्कूल के मैदान में बने हैलीपेड पर उतरेगा।
इसके बाद वह स्कूल के मैदान में बने जनसभा स्थल पहुंचेंगे। यहां विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को बताएंगे। लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित करेंगे। जनप्रतिनिधि एवं भाजपा के नेता जनसभा को सफल बनाने में लगे हैं। सीएम के कार्यक्रम को लेकर डीएम और एसपी की ओर से दिए निर्देशों पर अधीनस्थों ने काम शुरू कर दिया है। बुंदकी रोड़ स्थित कार्यक्रम स्थल के आसपास दोनों ओर मनरेगा मजदूर साफ-सफाई व्यवस्था में जुटे हैं। लोक निर्माण विभाग की ओर से सड़कों को गड्डा मुक्त किया जा रहा है। इसी के तहत शुक्रवार को डीआईजी मुनिराज जी ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा-व्यवस्था में लगे पुलिस बल के साथ ब्रीफिंग की।
यह है सीएम का कार्यक्रम
सीएम योगी 23 दिसंबर को नजीबाबाद के बूंदकी मार्ग स्थित दा होरिजन स्कूल में आएंगे। यहां विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में शामिल होगे। सीएम का राजकीय हेलीकॉप्टर ढकिया नरू बिलारी मुरादाबाद से दोपहर 1:35 बजे प्रस्थान करेगा। वह दोपहर 2:05 बजे नजीबाबाद की ग्राम पंचायत जलबपुर गूदड़ पहुंचेंगे। 2:05 बजे कार द्वारा कार्यक्रम स्थल के लिए प्रस्थान करेंगे। 2: 15 बजे कार्यक्रम स्थल ग्राम पंचायत जलाबपुर गूडड पहुंचेंगे। 2:15 बजे से 3:15 बजे तक विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में रहेंगे। 3:15 बजे कार्यक्रम स्थल से हैलीपेड के लिए प्रस्थान करेंगे। 3:25 बजे वह हैलीपेड पर पहुंचेंगे और 3:25 बजे उनका हैलीकॉप्टर गौतमबुद्ध विश्वविद्याल ग्रेटर नोएडा के लिए उड़ान भरेगा।
ये भी पढ़ें:- अमरोहा : डीजे पर नाच रहे युवकों ने दो भाइयों को पीटा, एक गंभीर
