यूपी लोक सेवा आयोग ने जारी किए PCS-2023 के नतीजे, लेकिन इन अभ्यर्थियों को रुक गया रिजल्ट 

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ,अमृत विचार। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य, प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा पीसीएस 2023 की मुख्य (लिखित) परीक्षा का परिणाम आज जारी कर दिया गया है। परिणाम की कॉपी  आयोग की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई है। अभ्यर्थी अपना परिणाम वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस परीक्षा में 3658 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे।

इनमें से लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर भरी जाने वाली 150 रिक्तियों के सापेक्ष 451 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया है।  इस भर्ती में 104 पद ऐसे हैं जिन पर चयन सिर्फ लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाना है। बता दें की  बता दें की आयोग ने 26 प्रकार के कुल 254 पदों के लिए बीते 26 से 29 नवंबर के बीच प्रयागराज और लखनऊ में हुई लिखित परीक्षा का परिणाम जारी किया है।

104 का परिणाम बाद में 

बता दें की प्रश्नगत चयन में कुल 20 प्रकार के पदों हेतु उपलब्ध कुल 254 रिक्तियों में से 6 प्रकार के पदों हेतु उपलब्ध 104 रिक्तियों ऐसी हैं, जिन पर चयन केवल लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाना है, ऐसे पदों का परिणाम अन्तिम चयन परिणाम के साथ घोषित किया जायेगा। ऐसे में 104 रिक्तियों को छोड़ते हुए शेष 150 रिक्तियों जिन पर चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर किया जाना है, के सापेक्ष आयोग द्वारा 451 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिया सफल घोषित किया गया है।

ये भी पढ़ें:- अयोध्या: मकर संक्रांति के पर्व पर करें बेहतर व्यवस्था

संबंधित समाचार