सितारगंज: फेरी लगाकर कंबल बेच रहे नेपाली युवक पर हमला
सितारगंज, अमृत विचार। फेरी लगाकर कंबल बेच रहे नेपाली युवक प्रेम सिंह बोरा निवासी कालीमंदिर, दारचूला नेपाल को साधूनगर में कुछ अराजक तत्वों ने जमकर मारपीट कर घायल कर दिया। आरोप है कि उसे बेहोश कर कंबल व नगदी भी छीन ली।
पीड़ित ने बताया कि दो दिन पूर्व वह कंबल बेचने गांवों में निकला था। साधूनगर के पास कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की। वह अचेत हो गया। होश आया तो उसके कंबल व नगदी गायब थी। वह किसी तरह पैदल चलकर दूसरे गांव पहुंचा। उसके बाद गुरुवार की देर सायं ग्रामीण उसे सामुदायिक अस्पताल लाये। जहां सीएमएस डॉ. अभिलाषा पाण्डे के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घायल का इलाज किया। उसके हाथ में फ्रैक्चर होने के कारण उसे डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेज दिया।
