जसुपर: मात्र 6 घंटे में पुलिस ने किया नदीम के Murder का खुलासा..कातिल वो जिनसे था खून का रिश्ता..

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

जसपुर, अमृत विचार। पारिवारिक कलह के चलते हुई थी नदीम की हत्या। पुलिस ने मात्र 6 घंटे में खुलासा कर दिया। पुलिस ने मामले में मृतक के पिता, मां व भाई को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।  

गुरुवार की रात्रि जसपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि नगर के मोहल्ला चांद पेन्टर वाली गली अमृतपुर पट्टी नई बसती में 26 वर्षीय नदीम पुत्र हबीब ने चाकू से अपना गला रेतकर आत्महत्या कर ली है।

सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जसपुर आशुतोष कुमार सिंह मय फोर्स के मौके पर पहुंचे। जहां नदीम का शव कमरे के बेड पर पड़ा हुआ था। घर पर मृतक की माता रेशमा मौजूद थी। मृतक की माता रेशमा ने प्रथम पूछताछ में बताया कि उसका बेटा नदीम शराब पीने का आदि था। आये दिन घरवालों के साथ झगड़ा करता था।

आज नदीम ने शराब के नशे में छुरी अपनी गर्दन पर रखकर चला दी, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद से मृतक नदीम के पिता हबीब व भाई नावेद उर्फ बिट्टू घर से फरार हो गये थे। पूछताछ के दौरान एक किशोर ने पुलिस को बताया कि मृतक ने अपनी मां के बारे में बहुत ही अभद्र बात बोली।

जिस कारण मृतक के छोटे भाई नावेद और उसके पिता ने छुरी से गला काटकर हत्या कर दी। उ.नि कौशल भाकुनी की तहरीर पर कोतवाली जसपुर में नावेद आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। उसके बाद पुलिस ने हत्या की घटना के अनावरण को टीमों गठन कर जांच शुरू की।

टीमों ने फरार आरोपियों के रिश्तेदारों, जान पहचान वालों व अन्य लोगों के घरों पर दबिश दी। आरोपियों के मोबाइलों की लोकेशन व डिटेल निकाली। जिस पर दोनों आरोपियों को शुक्रवार को पूर्वाह्न पतरामपुर फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तों द्वारा अपने जुर्म कबूल किया। उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त छुरी को मृतक के घर से बरामद किया गया।  

संबंधित समाचार