रायबरेली: कोविड के नए स्टेन को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट- 2023 में अब तक मिले 228 संक्रमित

रायबरेली: कोविड के नए स्टेन को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट- 2023 में अब तक मिले 228 संक्रमित

रायबरेली, अमृत विचार। कोविड के नए स्टेन ने स्वास्थ्य विभाग को एक बार फिर बेचैन कर दिया है। इस बार का स्टेन संक्रमण में अधिक तेज है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने आरटीपीसीआर की जांच को तेज करने के निर्देश दिए हैं। रायबरेली में कोविड का कहर अधिक बरपा है। रायबरेली प्रदेश के कोविड पेंडेमिक जिलों में शामिल रहा है। कोविड की हर लहर में यहां संक्रमितों की बड़ी संख्या रही तो साथ ही मौत का प्रतिशत भी 2 फीसदी रहा।

रायबरेली में कोरोना का पहला केस 5 अप्रैल 2020 को आया था। दो जमाती कोरोना संक्रमित निकले थे और उसके बाद कोराना का ग्राफ बढ़ता ही चला गया। 21 अप्रैल 2020 को 31 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे और कोरोना की दूसरी लहर में एक दिन में सबसे अधिक 600 केस पाए गए थे। इस तरह जिले में अब तक आई कोरोना की चार लहरों में 27 हजार लोग संक्रमित हुए। एक बार फिर से देश में कोरोना के नए स्टेन जेएन.1 का असर दिखने लगा है।

रायबरेली में भी इस नए स्टेन को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। हालांकि जिले में कोरोना का असर पिछले तीन साल से कभी इंडेमिक नहीं हो सका। इस वर्ष अब तक 288 पॉजिटिव केस मिले हैं जिसमें दो की मौत हो चुकी है। वर्ष 2023 में 26 मार्च को कोविड का केस मिला था तो वहीं 1 नवंबर को केस मिला। इसके बाद से अब तक कोई केस नहीं मिला है लेकिन जिले की एपिक वैल्यू को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद हो गया है। जिला अस्पताल के साथ सभी सीएचसी-पीएचसी में खांसी, जुकाम और बुखार वाले मरीजों की आरटीपीसीआर जांच की व्यवस्था की जा रही है।

ओमिक्रॉन का वंशज है जेएन-1

जेएन.1 बीए.2.86 से जुड़ा है जो ओमिक्रॉन का एक वंशज है। पिछले साल गर्मियों में इसके कारण कोरोना के मामलों में तेज बढ़ोतरी हुई थी। चिकित्सा विशेषज्ञों के मुताबिक, दोनों वैरिएंट लगभग एक जैसे हैं। उनके स्पाइक प्रोटीन में बहुत मामूली अंतर है। नया वैरिएंट इम्यून सिस्टम को चकमा देने में ज्यादा असरदार है।

कोरोना के नए वैरिएंट जेएन.1 के लक्षण
बुखार
थकान
नाक बहना
गले में खराश
सिरदर्द
खांसी
कंजेशन
 
नए वैरिएंट को लेकर चिकित्सकों को जानकारी दी गई है। स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है तथा हर जरूरी इंतजाम कर लिए गए हैं। जिला अस्पताल में कोविड वार्ड को व्यवस्थित किया गया है। कोरोना हेल्प डेस्क भी जल्द खोली जाएगी। अभी तो कोई संक्रमित नहीं आया है लेकिन संक्रमितों की संख्या बढ़ने पर उसी तरह के इंतजाम किए जाएंगे। हालांकि घबराने की जरूरत नहीं है। स्वास्थ्य विभाग के पास सभी व्यवस्थाएं हैं..., वीरेंद्र सिंह, सीएमओ।

यह भी पढ़ें:-गोंडा: शिक्षक MLC ने दी अफसरों को चेतावनी- शिक्षक राष्ट्र निर्माता, उसके साथ खराब व्यवहार स्वीकार नहीं