मुरादाबाद : दूसरे की जमीन का कर दिया बैनामा, दो वकीलों सहित 10 पर एफआईआर
मुरादाबाद, अमृत विचार। थाना सिविल लाइन में दो वकीलों सहित 10 आरोपियों के विरुद्ध दूसरे की जमीन का बैनामा करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज हुई है। ये कार्यवाही एसपी हेमराज मीना की निर्देश पर की गई है। नई दिल्ली सरिता विहार निवासी आरएस तिवारी अपनी जमीन में हुए फर्जीबाड़े के संबंध में एसएसपी से मिले थे।
उन्होंने एसएसपी को बताया कि उनकी जमीन के कुछ लोगो ने फर्जी कागजात तैयार कर अपने नाम करा लिया फिर उसका सौदा किसी अन्य से कर दिया है। करते हुए उसका सौदा किसी अन्य व्यक्ति को कर दिया गया है।
पीड़ित ने एसएसपी को इन आरोपियों के नाम बताते हुए पीड़ित ने कहा, इस फर्जीबाड़े में मित्रपाल की पत्नी राजवती और तीन बेटे उदयभान, जगभान सिंह व अर्जुन सिंह और मथुरा निवासी अधिवक्ता मनमोहन शर्मा, हरियाणा के फरीदाबाद निवासी अधिवक्ता सतीश पांडेय, समोद कुमार, विनीत कुमार और मूंढापांडे निवासी सुनेपाल शामिल हैं।
एसएसपी ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल इंस्पेक्टर सिविल लाइन राम प्रसाद शर्मा को इन सभी आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने के आदेश जारी किए हैं। थानाध्यक्ष राम प्रसाद शर्मा ने बताया संबंधित आरोपियों के विरुद्ध नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि प्रकरण के सत्यता जचने के बाद संबंधित के विरुद्ध तथ्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
कोर्ट के आदेश पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज
थाना सिविल लाइन पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पीड़ित महिला के मामले में उसके पति व दो अज्ञात लोगों सहित चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। कोर्ट में दायर याचिका में पीड़ित महिला ने बताया, गैंगरेप की घटना को अंजाम देने के बाद जब उसने ससुर इकराम से शिकायत की तो वह उसे जान से मारने की धमकी दी। आरोपी पति सद्दाम ने उसे कमरे में बंधक बना लिया और अपने दोनो दोस्तो के साथ बारी बारी उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इंस्पेक्टर सिविल लाइन रामप्रसाद शर्मा ने बताया मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश दिए गए हैं। पीड़ित महिला जिला सम्भल की रहने वाली बताई जाती है और घटना चक्कर की मिलक नाला चौक मुकर्रमपुर की है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : पीएमओ और सीएम ऑफिस में पहुंचा आरटीई के तहत बच्चों का एडमिशन न लेने का मामला
