अंबेडकरनगर: अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से छात्रों से भरी मैजिक नहर में पलटी, दो घायल, कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

आलापुर, अंबेडकरनगर। अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से छात्रों से भरी प्राइवेट मैजिक नहर में पलट गई। इस दौरान दो छात्रों को चोटें आई हैं, जबकि अन्य छात्र बाल-बाल बच गए। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोडक़र फरार हो गया है। 
बता दें कि शुक्रवार को दोपहर छुट्टी के बाद सेंट जेवियर्स स्कूल के छात्रों को लेकर प्राइवेट मैजिक छोडने जा रही थी।

इसी दौरान रामनगर नहर बाईपास पर अनियंत्रित ट्रक ने मैजिक को टक्कर मार दिया, जिससे मैजिक नहर में पलट गई। मैजिक पलटने से छात्रा पलक पांडे तथा छात्र आनंद गिरि को चोटे आई हैं, वहीं अन्य छात्र सुरक्षित हैं। सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रबंधक बुद्धिराम यादव ने बताया कि दो छात्रों को चोटें आई हैं, जबकि अन्य सभी छात्र सुरक्षित हैं।

वहीं दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोडक़र फरार हो गया है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें: अयोध्या: भगवान श्रीराम एयरपोर्ट पर फ्लाइट का हुआ ट्रायल, रनवे पर उतरा एयरफोर्स का विमान, देखें video

संबंधित समाचार