Happy New Year 2024: नशे में टल्ली होकर किया हुड़दंग… तो जेल जाना तय, पुलिस के निशाने पर ये है विशेष स्थान

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

उन्नाव में पुलिस के रडार पर रहेंगे शराब पीकर क्रिसमस व न्यू ईयर में जश्न मनाने वाले।

उन्नाव में पुलिस के रडार पर रहेंगे शराब पीकर क्रिसमस व न्यू ईयर में जश्न मनाने वाले है। पुलिस तैयार कर रही जिले के होटल, ढाबा व रेस्टोरेंट की लिस्ट। आबकारी ने शुरू की बॉर, मॉडल शाप व शराब दुकानों की निगरानी।

उन्नाव, अमृत विचार। Happy New Year 2024 उन्नाव में क्रिसमस व न्यू ईयर पर जश्न मनाने वाले सावधान हो जाएं। पुलिस व आबकारी विभाग ने इन अवसरों पर विशेष निगरानी करने की तैयारी की है। जिले के सभी होटल, ढाबों व रेस्टोरेंट पर पुलिस का सख्त पहरा रहेगा। वहीं पियक्कड़ों निगाह बनाने के लिए आबकारी विभाग ने भी सभी ठेको, माडल शाप व बार की निगरानी शुरू कर दी है। नशे में टल्ली होकर हुड़दंग किया तो नपना तय है। 

क्रिसमस व न्यू इयर पर मनाए जाने वाले जश्न में नशेबाजों का हुड़दंग न होने पाए इसके लिए एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना व आबकारी विभाग के अफसरों ने तैयारियां तेज कर दी। पुलिस जहां होटलों ढाबों की निगरानी कर उनकी सूची बना रही है वहीं आबकारी विभाग शराब की दुकानों की लगातार जांच करने में जुटा है।

सभी थानों के एसओ होटल व ढाबा संचालकों को जश्न या पार्टी जैसे कार्यक्रम होने पर पुलिस को इसकी तत्काल सूचना देने की हिदायत दे रहे हैं। साथ ही इसकी अनदेखी पर कार्रवाई का अल्टीमेटम भी दिया जा रहा है। क्रिसमस व न्यू ईयर पर पुलिस कर्मियों की पेट्रोलिंग कर ढाबों व होटलों का निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

उधर आबकारी विभाग के अफसरों ने भी अपने अपने क्षेत्रों की देशी, अंग्रेजी व बियर की दुकानों के साथ माडल शाप व बार का निरीक्षण कर स्टाक आदि का ब्योरा दुरूस्त रखने की हिदायत दी है। साथ ही यह भी कहा गया है कि बल्क में शराब खरीदने वालों पर भी निगाह रखी जाए। 

हाइवे के होटलों व ढाबों पर रहेगा विशेष ध्यान

यूं तो निगरानी हर जगह रखी जाएगी लेकिन खास तौर से हाइवे पर संचालित ढाबों व होटलों की निगरानी की जाएगी। जिसके पीछे वजह यह है कि सबसे अधिक हुड़दंग इन्हीं जगहों पर होता है। अक्सर बाहर के लोग आकर हुड़दंग के बाद चले जाते हैं। मामला बड़ा होने पर किरकिरी भी होती है।

ये भी पढ़ें- Interview: अमृत विचार ने अपर श्रमायुक्त सौम्या पांडेय से की खास बातचीत, बोली- श्रम और उद्योग कल्याण की लिखी जा रही नई इबारत

 

संबंधित समाचार