मुरादाबाद : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन पर पुलिस अलर्ट, होटल-ढाबा और पेट्रोल पंप पर मारे ताबड़तोड़ छापे
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर गुरुवार रात होटल की गतिविधियों को जांचते पुलिसकर्मी
मुरादाबाद, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को बिलारी में आ रहे हैं। इनके आगमन पर जिले भर की पुलिस अलर्ट है। किसी तरह की कोई घटना या अन्य कोई अपराध घटित न हो, इसके लिए पुलिस ने गुरुवार रात होटल-ढाबा, पेट्रोल पंप पर ताबड़तोड़ छापे मारे हैं। होटल-ढाबा में आने-जाने और ठहरने वालों से कड़ी पूछताछ की है। कहां से हो, किस कार्य के लिए आए हो, कहां-कब जाना है इन प्रश्नों के साथ ही उनके पहचान पत्र व मौजूद सामान की जांच की है।
बताया जा रहा है कि वीवीआईपी के आगमन में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर गुरुवार देर रात होटल-ढाबों की गतिविधि जांची गई है। कटघर थाना क्षेत्र में चौकी प्रभारी काशीपुर तिराहा ओम शुक्ल अपनी टीम के साथ होटल वाटिका, होटल नवाब, होटल कॉर्बेट, व्यू होटल, एमबी क्लाइड व होटल क्लार्क-इन में पहुंचकर वहां ठहरे लोगों से बड़ी बारीकी से पूछताछ की है। होटल के रिसेप्शन पर आने-जाने वालों की आइडी चेक की गई।
हालांकि इस दौरान कोई संदिग्ध व्यक्ति व वस्तु नहीं मिली। इसी तरह पेट्रोल पंप जांचने का आदेश थे। जिसके क्रम में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर भारत पेट्रोल पंप व अन्य कई पंपों पर पुलिस कर्मियों ने पहुंचकर पड़ताल की है।
पुलिसकर्मियों के मुताबिक, जांच के दौरान पंपों पर कोई संदिग्ध व्यक्ति व वस्तु नहीं मिली है। इसी तरह थाना पाकबड़ा, मूंढापांडे ने अन्य सभी थाना पुलिस ने रात में अभियान चलाकर होटल-ढाबा, रेलवे व बस स्टेशन और पेट्रोल पंप पर संदिग्धों की तलाश की है। होटलों-ढाबों पर पुलिस जम्मू-कश्मीर या अन्य बाहरी राज्यों से आए लोगों को भी तलाश रहे थे, लेकिन बताया जा रहा है कि ऐसा का संदिग्ध पुलिस को नहीं मिला है।
अभियान में लगे पुलिसकर्मियों ने बताया कि पेट्राेल पंपों पर देखा जा रहा था कि कोई बाहरी गाड़ी या फिर बोतल-ड्रम आदि में पेट्रोल-डीजल तो नहीं भरा कर ले गया है। पेट्रोल-डीजल पंप ऑपरेटरों व मालिकों से कहा गया है कि वह ग्राहक से कम से कम नकद रुपये लें, कोशश रहे कि ऑनलाइन भुगतान प्राप्त करें। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने पंपों पर भी कई संदिग्धों की तलाशी ली, उनके वाहनों में रखे सामान की जांच की। होटल-ढाबा और रेलव-बस स्टेशन व पेट्रोल-डीजल पंपों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में दिन से लेकर रात की गतिविधि भी जांची है।