बाराबंकी: किसान पथ पर हादसा, बेटी की मौत, माता-पिता समेत कई घायल
बाराबंकी। देवा कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह किसान पथ पर एक हादसा हुआ । तेज रफ्तार डीसीएम ने कार को रौंद दिया। हादसे में कार सवार बेटी की मौत हो गई ,जबकि माता-पिता समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाने के साथ क्षतिग्रस्त वाहन को किनारे कराया। इसके बाद किसान पथ पर यातायात सुचारू हो सका। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप सिंह ने बताया तेज रफ्तार डीसीएम ने i20 कार को टक्कर मार दी है। मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
यह भी पढ़ें: गोंडा: रंजिश में अज्ञात लोगों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर
