गोंडा: अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरायी कार, साइकिल सवार समेत तीन की मौत, कोहराम
बभनजोत/गोंडा। छपिया थाना क्षेत्र के गौरा चौकी बभनान मार्ग पर गुरुवार की रात भीषण सड़क हादसा हुआ। खोड़ारे से बभनान जा रही एक कार मकोईया गांव के समीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
वहीं कार की चपेट में आने से एक साइकिल सवार की भी मौत हो गई। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। हादसे की सूचना पर खोंड़ारे व छपिया पुलिस मौके पहुंची और एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को बस्ती जिला चिकित्सालय पहुंचाया।
डाक्टरों ने दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कर लिया है और उनका इलाज किया जा रहा है, जबकि एक को गंभीर हालत में गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। मृतक साइकिल सवार की पहचान गोकरन निवासी मटियरिया थाना छपिया के रूप में हुई है जबकि कार सवार दोनों मृतक इस्तखार व सुड्डू खोंडारे थाना क्षेत्र के बाभन गांव के रहने वाले थे। पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: कंबल ना खरीदने पर तीन जिलों के डीएम से जवाब-तलब
