हरदोई: डाटा फीडिंग करने में 734 स्कूल साबित हुए लापरवाह, बीएसए ने मांगा जवाब
हरदोई। कई बार चेतावनी दिए जाने के बाद भी शैक्षिक सत्र 2023-24 में यू-डायस पोर्टल पर छात्र-छात्राओं का डाटा फीडिंग करने में ज़िले के 734 स्कूल लापरवाह साबित हुए। बीएसए विजय प्रताप सिंह ने ऐसे स्कूलों को चिट्ठी जारी करते हुए उनसे 7 दिनों के अंदर जवाब तलब किया है। साथ ही आगे कहा है कि किसी भी स्कूल में 25 दिसंबर कोई पेंडेंसी नहीं रहनी चाहिए,वरना और सख्ती की जाएगी।
बताते चलें कि शासन की मंशा है कि परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का यू-डायस प्लस 2023-24 के डाटा में स्कूल/प्रोफाइल एंड फैसिलिटि माड्यूल,टीचर माड्यूल और स्टूडेंट माड्यूल डाटा एंट्री होनी थी, लेकिन कई चेतावनी के बाद भी सैकड़ों स्कूल काफी पीछे रह गए। जिनसे 7 दिनों के अंदर जवाब तलब किया गया है। बीएसए श्री सिंह ने कहा है कि हर हाल में इस काम को 25 दिसंबर तक पूरा किया जाए,वरना और सख्ती की जाएगी।
सबसे फिसड्डी निकला टड़ियावां ब्लाक
हरदोई। यू-डायस पोर्टल पर छात्र-छात्राओं का डाटा फीडिंग के मामले में टड़ियावां ब्लाक के 95 स्कूलों ने सबसे ज़्यादा लापरवाही की। बीएसए ने जो चिट्ठी जारी की है, उसमें टड़ियावां ब्लाक सबसे फिसड्डी निकला। जबकि माधौगंज ब्लाक में सबसे कम सिर्फ आठ स्कूल ऐसे है, जहां डाटा फीडिंग में सुस्ती बरती गई।
ब्लाक स्कूल
अहिरोरी 92
बावन 15
बेहंदर 09
भरावन 09
भरखनी 41
बिलग्राम 43
हरियावां 83
हरपालपुर 48
कछौना 18
कोथावां 55
माधौगंज 08
मल्लावां 49
पिहानी 19
साण्डी 32
सण्डीला 17
शाहाबाद 43
सुरसा 54
टड़ियावां 95
टोंडरपुर 34
नगर क्षेत्र के स्कूलों ने दिखाया रंग
हरदोई। लापरवाही बरतने में न सिर्फ ग्रामीण इलाकों के स्कूल आगे है, बल्कि नगर क्षेत्र के स्कूल भी लापरवाही के रंग में रंगे हुए हैं। जिसमें साण्डी और बिलग्राम नगर क्षेत्र के तीन-तीन व शाहाबाद नगर क्षेत्र के आठ स्कूलों से भी जवाब तलब किया गया है।
