मीरजापुर: पुलिस ने अवैध नशीला सीरप वनरैक्स किया बरामद, दो गिरफ्तार
लंबे समय से ड्रमंडगंज क्षेत्र में नशीले सिरप का चला रहा था कारोबार
अमृत विचार, मीरजापुर। ड्रमंडगंज क्षेत्र में अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में कार्यवाही करते हुए गुरुवार को थाना ड्रमण्डगंज पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। थानाध्यक्ष ड्रमण्डगंज उप निरीक्षक अरविन्द सरोज मय पुलिस बल द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ड्रमण्डगंज थाना क्षेत्रांतर्गत रतेह चौराहा, नैड़ी मोड़ से संजय कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी सबैचा सिहावल अमिलिया जनपद सीधी मध्य प्रदेश व शिवेन्द्र सिंह उर्फ रामू पुत्र नागेन्द्र प्रताप सिंह निवासी सिहावल परिहार टोला थाना अमिलिया जनपद सीधी मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से अवैध नशीला सीरप वनरैक्स की कुल 51 शीशी प्रत्येक 100 एमएम बरामद किया गया।
गौरतलब हो कि ड्रमंडगंज क्षेत्र में लंबे समय से नशीले सिरप का कारोबार संचालित होता चला रहा है। जंगल और पहाड़ों वाला एरिया होने के नाते यह क्षेत्र नशेड़ियों के लिए जहां मुफीद रहा है वहीं नशे के कारोबारी के लिए भी यह इलाका सेफ जॉन रहा है। ड्रमंडगंज कस्बा सहित पहाड़ी नशेड़ियों के लिए मुफीद स्थल रहे हैं। जहां अक्सर जीवन उपयोगी खासकर खांसी इत्यादि में प्रयोग आने वाले सिरप को नशेड़ी नशे के रूप में उपयोग करते आए हैं।
ये भी पढ़ें;- अयोध्या: रामलला को पहनाएं गए गर्म कपड़े, ओढ़ाई गई रजाई, ठंड से बचाव के लिए मंदिर में लगाया गया ब्लोवर
