गदरपुर: दो लाख की चरस के साथ एक को पकड़ा 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

गदरपुर, अमृत विचार। पुलिस टीम ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर एक किलो 165 ग्राम अवैध चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब दो लाख रुपये है। गुरुवार को थाने में नशे के कारोबार का खुलासा कर क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि बुधवार रात्रि को पुलिस बरेली नगर सकेनिया जाने वाली रोड पर चैकिंग कर रही थी। इस दौरान एक युवक बरेली नगर जाने वाले रास्ते पर खड़ा मिला।

पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो वह आगे जाने लगा। शक होने पर पुलिस ने युवक को पकड़ लिया। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम कासम पुत्र भूरा निवासी रतनामडडया किला खेड़ा ऊधम सिंह नगर बताया। पुलिस ने जब युवक की तलाशी ली तो उसकी जैकेट की जेब में से प्लास्टिक की काली पन्नी में बत्ती नुमा पतले व मोटे चरस के टुकड़े मिले। चरस का वजन करीब 1.165 ग्राम निकला। पुलिस युवक को थाने ले आई।

थाने में युवक से सख्ती से पूछताछ में बताया कि वह चरस को बरहैनी बाजपुर के रहने वाले विनोद नामक व्यक्ति से लाया और बेचने के लिए खड़ा था। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ के मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है। पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष भुवन चंद जोशी, उप निरीक्षक बसंत प्रसाद, जीवनचंद फुलारा, इरशाद उल्ला शमिल थे। 

संबंधित समाचार