कन्नौज: पैमाइश का विरोध कर दबंगों ने एसडीएम समेत टीम को दी धमकी, लेखपाल ने दर्ज कराया मुकदमा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

तिर्वा/कन्नौज। एसडीएम के नेतृत्व में पट्टे की भूमि की पैमाइश के लिए गई राजस्व टीम के साथ दबंगों ने गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद और 50 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी।

तिर्वा कोतवाली क्षेत्र व सदर तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव सहनापुर गांव निवासी देवेश को करीब 13  साल पहले करीब चार बीघे पट्टे की भूमि प्रशासन ने दी थी। उस जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया था। पीड़ित ने पट्टे की भूमि की पैमाइश कराने के लिए कई बार शिकायत की पर सुनवाई नहीं हुई। फिर उसने थाना समाधान दिवस में गुहार लगाई तो बुधवार की दोपहर बाद सदर एसडीएम अविनाश गौतम के नेतृत्व में लेखपाल किशन कुमार व कानूनगो की एक टीम जमीन की पैमाइश के लिए गांव पहुंची। 

वह लोग पैमाइश करने लगे तभी गांव के ही निवासी लज्जाराम, विश्वनाथ, नरवीर सिंह अपने करीब 50 अज्ञात साथियों के साथ लाठी-डंडों से लैस होकर आए और गालीगलौज करते हुए सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए जान से मारने की धमकी दी। मौके पर मौजूद एसडीएम के साथ भी गालीगलौज कर उन्हें भी पैमाइश न करने देने की धमकी दी। इस पर राजस्व टीम वापस आ गई। लेखपाल किशन कुमार की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद और 50 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें:-फतेहपुर: गड्ढों में तब्दील होती जा रहीं शहर की सड़कें, जिला अस्पताल के सामने से गायब हो गई सड़क

संबंधित समाचार