काशीपुर: डकैती मामले में पुलिस को सीसीटीवी कैमरों में नजर आए संदिग्ध

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। हनुमान नगर में हुई डकैती में पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे है। वही बताया जा रहा है कि सीसीटीवी कैमरें में पुलिस को दो संदिग्ध बाइक सवार भी नजर आए है। जिनकी पहचान कर पुलिस बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। जिसके बाद ही घटना में शामिल बदमाशो की संख्या का भी पता लगेगा।  

बता दें कि मंगलवार देर रात दड़ियाल रोड स्थित फासियापुर हनुमान नगर में 8-7 नाकाबपोश बदमाशों ने स्कूल संचालक यशपाल सिंह चौहान के घर डकैती डाल दी थी। इस दौरान बदमाश यशपाल चौहान को बंधक बनाकर 40 से 42 लाख के जेवर व 10 हजार की नकदी अपने साथ लेकर भाग गए थे।

वहीं बदमाश अपने साथ घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी अपने साथ ले गए थे। बदमाशों की तलाश में एसएसपी ने 6 टीमों को लगाया है।  यह टीम स्थानीय स्तर पर जांच के साथ बारही राज्यों में भी दबिश व जांच कर रही है। साथ ही सर्विलांस व टेक्निकल मदद से भी बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

उधर सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले है। बताया जा रहा है कि कैमरों की फुटेज में दो संदिग्ध बाइक सवार नजर आए है। जिनकी पुलिस ने पहचान कर उनकों तलाशना शुरू कर दिया है। जिसके बाद पुलिस बदमाशों के करीब पहुंच सकती है और जल्द ही मामले का खुलासा करेगी।

दबिश के दौरान पुलिस को लगे कुछ अहम सुराग, जल्द करेगी पुलिस घटना का खुलासा

काशीपुर। रामनगर रोड स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा के बाहर लगे एटीएम को कार सवार बदमाशों द्वारा उखाड़ ले जाने के मामले में पुलिस को कुछ सफलता हाथ लगी है। बाहरी राज्यों में दबिश के दौरान पुलिस को चोरों के बारे में अहम सुराग मिले है।

बता दें कि सोमवार देर रात को रामनगर रोड स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा के बाहर लगे एटीएम को कार सवार बदमाश उखाड़ कर ले गए थे। एटीएम में करीब 11 लाख रुपये की नकदी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जानकारी ली थी। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला था। घटना के खुलासे के लिए पुलिस ने टेक्निकल समेत छह टीमों का गठन किया है।

यह टीमें यूपी, दिल्ली, हरियाणा व राजस्थान के कई जिलों में बदमाशों की खोजबीन कर रही है। इसके अलावा अन्य राज्य की पुलिस से भी संपर्क में है। पुलिस पूर्व में हुई एटीएम में चोरी के प्रयास के मामलों में शामिल बदमाशों की भी जानकारी जुटा रही है। लगातार दो दिन से जगह-जगह की खाक छान रही पुलिस को कुछ यूपी व हरियाणा राज्यों में कुछ अहम सुराग हाथ लगे है। उधर संभावना जताई जा रही है पुलिस को एटीएम लूट में शामिल चोरों व घटना में शामिल कार की कुछ जानकारी मिली है। जिसके आधार पर पुलिस चोरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

लूट व एटीएम चोरी के मामले में पुलिस की कई टीम बाहरी राज्यों में दबिश व जांच में लगी है। इस दौरान पुलिस को यूपी व हरियाणा राज्य में दोनों घटनाओं में स्ट्र्रांग लीड मिली है। जल्द ही दोनों मामलों का पुलिस खुलासा करेगी।

डॉ. मंजूनाथ टीसी, एसएसपी, ऊधमसिंह नगर

संबंधित समाचार