रुद्रपुर: नौकरी में खिलाड़ियों के लिए चार प्रतिशत स्पोर्ट्स कोटा जरूरी : रेखा आर्या
रुद्रपुर, अमृत विचार। खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि सरकार ने खेल और खिलाड़ियों के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। नौकरी में खिलाड़ियों को चार प्रतिशत स्पोर्ट्स कोटा देना आवश्यक है, 38वें राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता से पहले सरकार इस कोटे को लागू करने का प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि इसके लागू होने के बाद राज्य में खेल के क्षेत्र में बड़ा बदलाव आएगा। गुरुवार को यह बात खेल मंत्री रेखा ने राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के शुभारंभ के दौरान कही।
उन्होंने पत्रकारों को बताया कि कहा कि राज्य सरकार ने खेल व खिलाड़ियो के लिए कई योजनाएं चलाई हैं। मुख्यमंत्री उदीयमान योजना हो या मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना इनके जरिये हमारे बच्चे लाभ प्राप्त कर रहे हैं। इसके तहत 8 से 14 वर्ष और 14 से 23 वर्ष के करीब साढ़े सात हजार से आठ हजार बच्चे लाभ ले रहे हैं।
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से राष्ट्रीय खेलों में मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न जॉब दी जा रही हैं। इसके लिए खेल विभाग की ओर से विज्ञप्ति भी निकाली गयी है। वर्ष 2014 से अब तक सभी मेडल प्राप्त खिलाड़ी जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के खिलाड़ियों को राज्य में 2024 में होने वाले राष्ट्रीय खेल से पहले नौकरी में चार प्रतिशत आरक्षण देना प्राथमिकता में रहेगा। इससे राज्य का खेल भूमि के रूप में परिचय होगा।
