उन्नाव में सवारी से भरी बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरायी, एक की मौत, दो दर्जन घायल

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

अमृत विचार, उन्नाव। उन्नाव में फतेहपुर 84 थाना अंतर्गत उन्नाव हरदोई मार्ग पर सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी। घटना में एक युवक की मौत हो गयी जबकि दो दर्जन से अधिक सवारियां घायल हो गयी। सूचना पर एसडीएम व एएसपी मौके पर पहुंचे। घायलों को इलाज के लिये जिला अस्पतगया में भर्ती कराया गया है।

बता दें उन्नाव से गुरुवार एक प्राइवेट बस सवारियों को लेकर बांगरमऊ की ओर जा रही थी। इस दौरान उन्नाव हरदोई मार्ग स्थित हाफिजाबाद के पास बस अनियंत्रित हो गयी और एक पेड़ से टकरा गटी। घटना के बाद सवारियों में चीख पुकार मच गयी। राहगीरों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी।

दुर्घटना की सूचना पर एसडीएम शुभम यादव व एएसपी अखिलेश सिंह स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्रेम प्रकाश की इलाज के दौरान मौत हो गयी। डॉक्टर ने गंभीर घायलों को इलाज के लिये कानपुर स्थित हैलट अस्पताल रेफर किया है।

ये सवारियां हुयी घायल- वीरेंद्र, अभय सिंह,अहमद आलम, रोशन, मो रफ़ी, अखिलेश, अंजली चौरसिया, अमर सिंह, जावेद, सतीश, रफीक, मुन्नू, दिनेश कुमार, रमेश कुमार, प्रयांशु, अखिलेश व संजय समेत लगभग दो दर्जन सवारिया घायल हुयी हैं।

यह भी पढे़ं: बहराइच: मनरेगा से बनी सड़क को वन विभाग ने कराया बंद, नाराज महिलाओं ने किया जोरदार प्रदर्शन

संबंधित समाचार