मुरादाबाद : डीआईजी मुनिराज जी ने कहा- अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी में पुलिस
अभियान : सत्यापन को अपराधियों के घर पहुंच रही पुलिस, परिक्षेत्र के पांचों जिलों में बुधवार से शुरू
निर्मल पांडेय, अमृत विचार। मुरादाबाद परिक्षेत्र के सभी पांच जिलों में गोकशी, नकबजनी व चोरी करने वाले सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध पुलिस कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में जुट गई है। इनके विरुद्ध गैंगस्टर व राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस उप महानिरीक्षक ने अपराधियों की खोज में परिक्षेत्र में बुधवार से अभियान शुरू कराया है।
10 दिन तक चलने वाले अभियान में 2019 से 2023 तक गोकशी, नकबजनी व चोरी की जितनी भी घटनाएं हुई हैं, उनसे जुड़े अपराधियों खोज में पुलिस उनके घर तक पुलिस पहुंच रही है। इन सभी अपराधियों की वर्तमान स्थिति क्या है और उनकी किस तरह की गतिविधियां हैं, आदि बिंदुओं पर पुलिस सत्यापन कर रही है। कितने अपराधी वर्तमान में सक्रिय हैं और कितने जेल/जमानत पर या फिर कितनों की मौत हो चुकी है। डीआईजी ने बताया कि परिक्षेत्र के पुलिस अधीक्षकों से पिछले पांच वर्ष में नकबजनी, गोकशी व चोरी की घटनाओं व उससे जुड़े अभियुक्तों की संख्या और उनके विरुद्ध गुंडा, गैंगस्टर, एनएसए जैसी कार्रवाई का विवरण मांगा है। जिनके विरुद्ध कार्रवाई नहीं हुई है और वह अभी अपराध में सक्रिय हैं, उनके विरुद्ध अगली कार्रवाई भी करने के
निर्देश दिए हैं।
बढ़ाएंगे पीआरवी की पेट्रोलिंग, जांचेंगे इवेंट
डीआईजी मुनिराज जी ने बताया कि सर्दियों में चोरी, नकबजनी और गोकशी की घटनाएं बढ़ जाती हैं। लिहाजा पिछले पांच वर्ष में हुई घटनाओं से जुड़े अपराधियों का सत्यापन करा रहे हैं। परिक्षेत्र के सभी जिलों की पुलिस गांव-गांव जाकर अपराधियों की वर्तमान गतिविधि के बारे में जान रही है। फिर सीओ स्तर तक के पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर अपराधियों पर अगली कार्रवाई के लिए चर्चा करेंगे। कहा, सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम की कार्रवाई करेंगे। इसी के साथ ही पीआरवी-112 के पिछले तीन साल के इवेंट को भी जांच रहे हैं।
अपराधियों का विवरण
मुरादाबाद में 139 गैंग पंजीकृत हैं। इनमें 624 सक्रिय सदस्य हैं। 152 सक्रिय सदस्य जेल में हैं और 383 सदस्य जेल से बाहर हैं। जनपद में 68 अपराधी फरार चल रहे हैं, जबकि 21 अपराधियों की मृत्यु हो चुकी है।
नवंबर में केवल एक हुई लूट की घटना
मुरादाबाद पुलिस के मुताबिक, नवंबर में जिले में केवल एक लूट मूंढापांडे थाना क्षेत्र में हुई है। नकबजनी के कुल चार मामले हुए हैं। इनमें नागफनी व मझोला में एक-एक, सिविल लाइंस में दो नकबजनी की घटनाएं हुई हैं। चोरी के कुल 15 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें गलशहीद, सिविल लाइंस, मैनाठेर, ठाकुरद्वारा, भगतपुर, डिलारी, कांठ, छजलैट में एक-एक चोरी दर्ज की गई है। जबकि, मझोला, कुंदरकी, भोजपुर में दो-दो और सबसे अधिक चार चोरियां बिलारी थाना क्षेत्र में हुई हैं। वाहन चोरी की भी 15 घटनाएं नवंबर में हुई हैं।
ये भी पढ़ें :मुरादाबाद : 1000 रुपये वृद्धावस्था पेंशन में बुजुर्ग कैसे करें गुजारा, अपनी व्यथा सुनाते छलके आंसू
