प्रतापगढ़: भाजपा का हिंदुत्व सनातनियों का नहीं, सावरकर वाला है - अविमुक्तेश्वरानंद
अमृत विचार, प्रतापगढ़। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि राम मंदिर बनने से सनातनियों की आशा पूरी हुई है। जगद्गुरु स्वामी स्वरूपानंद जी महाराज ने न्यायालय का फैसला आने के पूर्व ही अयोध्या जाकर मंदिर कार्य प्रारंभ करने देने की घोषणा कर दी थी। इसके बाद कोर्ट ने इसे राष्ट्रीय मसला मानकर हर दिन सुनवाई करके फैसला सुनाया। एक प्रश्न के जवाब में अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि धर्म व राजनीति अलग रास्ते हैं। वोट पाने को, अपना नाम बड़ा करने को धनार्जन करने के लिए धर्म का इस्तेमाल अनुचित है। धर्म तो समाज को दिशा देता है।
बधवार दोपहर शहर के शिवजीपुरम स्थित रामानुज आश्रम में आयोजित गोष्ठी में उन्होंने भाजपा पर भी हमला बोलते हुए कहा इनका हिंदुत्व सनातनियों का नहीं है, बल्कि सावरकर वाला है। भाजपा हिंदुत्व के एक अंश को मानती है। पत्रकारों से वार्ता करते हुए काशी-मथुरा को लेकर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि मुस्लिम अपनी सोच बदलें। अब हिंदुओं की आस्था के धामों को तोड़ने, उन पर कब्जा करके मस्जिदें बनाने के दिन लद चुके हैं। संत समाज मुखर है। सनातन धर्म पर हो रहे हमलों को स्वाभाविक करार देते हुए उन्होंने कहा कि सोने को तो हमेशा अग्नि में तपने की परीक्षा देनी पड़ती है। इस दौरान ओम प्रकाश पाण्डेय अनिरुद्ध रामानुज दास, आचार्य आलोक मिश्र आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:- प्रतापगढ़: हादसे में घायल एम्बुलेंस कर्मचारी का काटना पड़ा पैर
