नगर निगम के ओर से काटी 900 रुपए की ऑटो की रशीद, भड़के ऑटो चालकों ने किया प्रदर्शन 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली ऑटो रिक्शा टेंपो वेलफेयर एसोसिएशन ने बुधवार को नगर निगम ओर से 900 रुपए की पर्ची काटने का विरोध नगर निगम गेट के सामने किया। संगठन के अध्यक्ष कृष्ण पाल ने बताया कि नगर निगम के कुछ कर्मचारी जबरन लाइसेंस देने के नाम परब 900 रुपए की रसीद काट रहे हैं।

जबकि हमारा लाइसेंस देने का अधिकार आरटीओ को है हमारे सारे कागज पूरे हैं जब हम लोग को इस बात का पता चला और इसका विरोध किया तो रशीद काट रहे कर्मचारी प्रदर्शन देख वहां से कर्मचारी भाग गए। कहा कि 900 रुपए का लाइसेंस देने की बात सरासर गलत है और ऑटो वालों पर पहले ही इतना बोझ है और महंगाई की मार है, काम कम है ऊपर से यह नगर निगम के लेटेस्ट कर्मचारी जबरन 900 रुपए की रसीद काटकर हमारा शोषण कर रहे हैं।

आग कहा कि आरटीओ के हमारे सारे कागज पूरे हैं तो हम इसका विरोध करते हैं आगे का नगर निगम ने इस प्रकार की अवैध वसूली का अभियान चलाया तो हम इसका पुरजोर तरीके से विरोध करेंगे। लाइसेंस प्रभारी ललितेश सक्सेना ने बताया कि ऑटो चालक विरोध सरासर गलत है, क्योंकि लाइसेंस न होने के कारण ही ऑटो की रशीद काटी गई है और कार्रवाई की गई है ताकि वह यह गलती दुबारा न करें।

यह भी पढ़ें- बरेली: आठ साल से अटकी सहायक अध्यापकों की पदोन्नति, पचास फीसदी स्कूलों में रिक्त हैं हेड मास्टर के पद

संबंधित समाचार