सुलतानपुर: हत्यारोपी सगे भाइयों की जमानत खारिज
सुलतानपुर, अमृत विचार। लोटा उठा लेने के मामूली विवाद में हत्या करने के मामले में जेल में निरुद्ध दो सगे भाइयों को कोर्ट से जमानत नहीं मिल पाई है। बुधवार को जिला जज जय प्रकाश पांडेय ने सुनवाई के बाद अपराध गंभीर मानते हुए दोनों आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज कर दी।
अभियोजन के मुताबिक अमेठी कोतवाली क्षेत्र परसौली गांव निवासी राम औतार गुप्ता ने घटना से करीब एक माह पूर्व गांव के ही कालिका पांडेय के दरवाजे से नशे की हालत में लोटा उठा लिया था। आरोप है कि इसी रंजिश को पांच अक्तूबर 2023 को कालिका पांडेय के पुत्र अजय पांडेय व अनिल पांडेय ने राम औतार की लाठी से मारकर हत्या कर दी थी।
आरोपी अजय पांडेय व अनिल पांडेय पिछले दिनों से जेल में निरुद्ध हैं। बुधवार को दोनों आरोपियों की जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई। जिला जज ने अपराध गंभीर मानते हुए आरोपी अजय पांडेय व अनिल पांडेय की जमानत अर्जी खारिज कर दी।
