Banda News: विराट की कप्तानी में बल्ले का कमाल दिखाएगा बुंदेलखंड का लाल, IPL 2024 के लिए RCB ने खरीदा

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

विराट की कप्तानी में बल्ले का कमाल दिखाएगा बुंदेलखंड का लाल।

विराट की कप्तानी में बल्ले का कमाल दिखाएगा बुंदेलखंड का लाल। आईपीएल 2024 के लिए आरसीबी ने 20 लाख में सौरभ को खरीदा। नरैनी कस्बा निवासी दिलीप सिंह कारोबार के लिए अहमदाबाद चले गए थे।

बांदा, [पवन तिवारी]। दुनिया के लोकप्रिय खेलों में शुमार क्रिकेट में बुन्देलखण्ड का लाल अपने खेल से बुलंदियों पर पहुँचकर अपना नाम दर्ज करा रहा है।बुन्देलखण्ड का यह खिलाड़ी आइपीएल के मैचों में अपने खेल का करिश्मा दिखाएगा। सौरव को आइपीएल की नीलामी में 20 लाख रुपए की बेस प्राइस मनी में शामिल किया गया है।

जनपद के नरैनी कस्बे में कालिंजर मार्ग निवासी और अहमदाबाद गुजरात में अपना कारोबार करने वाले दिलीप सिंह चौहान के बेटे सौरव चौहान बीते चार साल से गुजरात रणजी में खेल रहे है। प्रदेश स्तरीय क्रिकेट में बेहतरीन बल्लेबाजों में इनका नाम शुमार है। दुबई स्थित आईसीसी के हेडक्वार्टर में इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में कुल 333 खिलाड़ी शामिल किए गए।

मंगलवार को 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ियों में आरसीबी ने नीलामी में बुंदेलखंड के लाल सौरव चौहान को 20 लाख रुपए की बेस प्राइस मनी में अपनी टीम में शामिल किया है। सौरव के आईपीएल टीम में शामिल किए जाने से कस्बेवासियों सहित क्रिकेटरों ने खुशी जताई है।

समाचार

सौरव ने फास्टेस्ट 18 गेंदों में 61 रन का रिकार्ड 

अमृत विचार से फोन पर वार्ता कर पिता दिलीप सिंह चौहान ने बताया कि सौरव चौहान, विजय हजारे हाफमा और सैय्यद मुस्ताक अली ट्राफी के साथ ही विगत चार वर्ष से अहमदाबाद की तरफ से रण जी ट्राफी खेल रहे भी खेल हैं। इनका स्ट्राइक रेट 180 हैं। सौरव ने सैय्यद मुस्ताक अली ट्राफी में इसी वर्ष सबसे तेज 18 गेंदों में 61 रन बनाए हैं जिसमें 6 छक्के और 5 चौके मारे थे। इनकी प्रारंभिक शिक्षा अहमदाबाद गुजरात में हुयी है। सौरभ अभी इंटरमीडिएट के छात्र हैं। सौरव के पिता दिलीप सिंह चौहान अहमदाबाद स्टेडियम में पिच क्यूरेटर थे जो अभी अक्टूबर में ही रिटायर हुए हैं।

पिछले सीजन में किसी ने नही लगाया था दांव 

दिलीप सिंह चौहान का 20 वर्षीय बेटा सौरव चौहान बेहतरीन बल्लेबाज है। पिछले चार वर्ष से वह गुजरात की टीम में शामिल होकर रणजी खेल रहा है। पिछले सत्र में भी आईपीएल की नीलामी सूची में सौरव का नाम शामिल था। इसकी बेस्ट प्राइस 20 लाख रुपये तय की गई थी। रविवार (13 फरवरी) को बंगलूरू में टीमों की नीलामी थी। 590 क्रिकेटर्स में 370 भारतीय क्रिकेटर शामिल थे। लेकिन किसी फ्रेंचाइजी द्वारा सौरव चौहान पर दांव नहीं लगाया गया था। पिता दिलीप सिंह चौहान ने कहा था कि सौरव अगली बार के लिए और अच्छे से तैयारी करके इसमें शामिल होगा।

पिता प्रतिवर्ष क्षेत्र के युवाओं को लाते हैं खेल सामग्री 

सौरव की नरैनी क्षेत्र के घसराउट (गुढा कला) में ननिहाल हैं। यहां ननिहाल के सभी लोग रहते है। प्रति वर्ष अपने पिता दिलीप सिंह चौहान के साथ एक बार यहां आते है। कस्बा और क्षेत्र के युवा क्रिकेटरों के लिए क्रिकेट खेलने के लिए खेल सामग्री भी लाते हैं और उन्हें बांट देते है। कस्बा सहित ननिहाल में हम उम्र बच्चों के साथ काफी समय बिताते है।

बांदा प्रीमियर लीग में की थी शिरकत 

बांदा क्रिकेट संघ के अध्यक्ष चंद्रमौली भारद्वाज ने बताया कि सौरव चौहान को उनके पिता दिलीप सिंह चौहान के साथ इसी वर्ष फरवरी माह में बांदा प्रीमियर लीग (BPL) के दौरान जिला स्टेडियम में सम्मानित किया गया था। उन्होंने कहा कि यह हमारे  जनपद के लिए गौरव की बात है कि बांदा के लाल ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, नरैनी विधायक ओममणि वर्मा, सचिव वासिफ जमा, पुष्कर द्विवेदी, विनय श्रीवास्तव, महेश साहिल, मनोज मिश्रा, राममिलन गुप्ता, जीतू यादव, राजेंद्र अवस्थी, आशुतोष मिश्र, मानस त्रिपाठी आदि ने बधाई देते हुए खुशी जताई है।

ये भी पढ़ें- बांदा ARM को एंटी करप्शन टीम ने 11 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा… विवादों से रहा पुराना नाता, संविदा ड्राइवर ने की थी आत्महत्या

 

संबंधित समाचार