संतकबीरनगर: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की पेड़ से लटकती मिली लाश, हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

संतकबीरनगर। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के ग्राम थवईपार से दक्षिण सिवान में बुधवार की सुबह एक 40 वर्षीय युवक की पेड़ से लटकती लाश बरामद हुई है। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार थवईपार निवासी 40 वर्षीय तानसेन पुत्र ज्ञानदास उर्फ नाटे मंगलवार की रात खाना खाने के बाद गांव में टहलने निकला था। देर रात तक वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू किया। बुधवार की सुबह गांव से दक्षिण तरफ स्थित नाले के पास मौजूद पेड़ से लटकती उसकी लाश बरामद हुई।

सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को नीचे उतारा। शव देखकर ऐसा लग रहा था कि मृत्यु से पूर्व उसकी किसी से जमकर संघर्ष हुआ था। उसके पूरे शरीर पर मिट्टी लगी थी और पैर की उंगलियों में चोट के निशान मौजूद थे।

पुलिस ने शव का पंचनामा भरवा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता ने बताया कि तानसेन पल्लेदारी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। उसकी किसी से दुश्मनी नहीं थी। परिवार का माहौल भी बहुत अच्छा था। उन्होंने बताया कि उनका बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता। किसी ने उसकी हत्या करने के बाद लाश को पेड़ से टांग दिया होगा।

सूचना पर पहुंचे वरिष्ठ सपा नेता रमेश चंद्र यादव ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कोतवाली प्रभारी से घटना की निष्पक्ष जांच करने को कहा। उन्होंने कहा कि अगर युवक की हत्या हुई है तो हत्यारे जो भी हों उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। कोतवाली प्रभारी बृजेन्द्र पटेल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अन्य पहलुओं की भी जांच कराई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: अमेठी: सफाई के नाम पर करोड़ों खर्च, फिर भी उफान मार रहीं नहरें, गेहूं की 50 बीघा फसल हुई जलमग्न, किसान परेशान

संबंधित समाचार