Kannauj Crime: फंदे पर लटकता मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर किया हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कन्नौज में फंदे पर लटकता मिला युवक का शव।

कन्नौज में फंदे पर युवक का शव लटकता मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया।

कन्नौज, तिर्वा, अमृत विचार। संदिग्ध हालात में गांव के बाहर आम के पेड़ से ग्रामीण का शव फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना ठठिया के ताहरपुर गांव निवासी जलालूद्दीन (46) पुत्र इद्दू बुधवार की सुबह घर से तीन बजे भूसा लेने के लिए कहकर निकला था। इसके बाद सुबह जब गांव के लोग खेतों पर गए तो उसका शव गांव के बाहर आम के पेड़ पर फंदे से लटका देखा। यह दृश्य देख सभी स्तब्ध रह गए। जानकारी पाकर पहुंचे परिजनों मे कोहराम मच गया।

परिजनों ने गांव के पांच युवकों पर हत्या का आरोप लगाया। आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव उतारने का प्रयास करने लगी तो परिजनों ने विरोध कर दिया। काफी देर तक पुलिस से नोकझोंक भी हुई। परिजन पहले हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल के नमूने लिए। पुलिस ने किसी प्रकार से परिजनो को शांत कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया। थानाध्यक्ष अजय कुमार अवस्थी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

मुकदमे की रंजिश कारण वारदात का आरोप

तिर्वा। परिजनों ने बताया कि मृतक की पुत्री के साथ गांव के ही युवक ने दो माह पहले छेड़छाड़ की घटना की थी। इसका मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे की रंजिश कारण आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें- Christmas Day 2023: यहां जगमगाएगा शहर का सबसे बड़ा 40 फिट का क्रास… एक जगह से दिखेगा यीशू का पूरा जीवन

 

संबंधित समाचार