हल्द्वानी: क्रिसमस और नए साल के उत्सव से होटल कारोबार होंगे गुलजार
हल्द्वानी, अमृत विचार। कोविड की मार झेलने के बाद होटल कारोबार फिर से पटरी पर उतरने लगा है। हल्द्वानी में भी होटल कारोबारियों के लिए क्रिसमस त्योहार और नए साल का उत्सव खुशियां लेकर आया है। मौके को भुनाने के लिए होटल कारोबारियों ने कई तरह के विशेष कार्यक्रम किए हैं।
रामपुर रोड स्थित होटल ब्लू सैफायर के मैनेजर दीपक जोशी ने बताया कि लोगों में क्रिसमस और नए साल के उत्सव को लेकर काफी उत्साह है। क्रिसमस के दिन बुफे सिस्टम के तहत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें हर किसी को प्रवेश मिलेगा। साथ ही 31 दिसंबर की रात को कपल प्रवेश दिया जाएगा।
बताया कि अभी से लोग अपनी बुकिंग कराने के लिए आ रहे हैं। जिससे समारोह में शामिल होने का मौका हाथ से नहीं जाए। रामपुर रोड स्थित होटल अमरदीप के मैनेजर केदार मेहरा ने बताया कि उनके होटल में क्रिसमस और 31 दिसंबर की रात को होने वाले कार्यक्रम तैयार हो चुके हैं।
शहर के जाने-माने लोग दोनों ही दिन यहां पहुंच रहे हैं। बताया कि 31 दिसंबर की रात को करीब 250 लोग उनके होटल में कार्यक्रम में पहुंच सकते हैं। इधर होटल सौरभ कैंडी में भी क्रिसमस और नए साल को लेकर धूम है। यहां 31 दिसंबर को इंडियन ऑयडल फेम गायिका भारती गुप्ता को बुलाया जा रहा है।
होटल प्रबंधक हरमीत ने बताया कि नए साल का जश्न मनाने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं। साथ ही क्रिसमस के दिन को भी लोग खास बनाना चाहते हैं। होटल कारोबारियों का कहना है कि कोविड की लगातार मार की वजह से एक समय होटल कारोबार मंदी की ओर चला गया था लेकिन अब फिर से इस उद्योग में तेजी आ रही है।
नैनीताल के साथ ही हल्द्वानी के होटल भी बुक
हल्द्वानी। क्रिसमस और नए साल के दौरान छुट्टियां मनाने के लिए लोग नैनीताल और उसके आसपास के क्षेत्रों में जाते हैं। साथ ही नए साल के अवसर पर कई लोग कैंची धाम भी जाना पसंद करते हैं। नैनीताल में होटल में कमरा नहीं मिलने पर कई लोग हल्द्वानी में होटल बुक कर रहे हैं। जिस वजह से हल्द्वानी में 25 दिसंबर से 1 जनवरी तक होटलों में कमरा पाने के लिए मारामारी हो रही है।
मौसम देगा साथ
हल्द्वानी। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल तो 25 दिसंबर से लेकर 1 जनवरी तक मौसम सामान्य बना रहेगा। पर्यटक भी तभी आना पसंद करते हैं जब मौसम सही रहे। हाल फिलहाल बारिश की उम्मीद नहीं है। हालांकि लोगों को बर्फबारी का इंतजार रहता है।
