अमरोहा: किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू शंकर ने सौंपा ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

अमरोहा, अमृत विचार। भारतीय किसान यूनियन शंकर ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर डीसीओ पर दो करोड़ का गबन का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा कि वर्ष 2022 में गन्ना विभाग के डीसीओ व अन्य अधीनस्थों द्वारा गन्ना किसानों के गजरौला व चंदनपुर गन्ना विकास परिषद से लगभग दो करोड़ रुपए से ऊपर का गबन किया गया था।

 इस मुद्दे के विषय को लेकर हमारा संगठन लगातार हर पटल पर उठाता रहा है। बीती 25 अक्टूबर को भी संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल प्रमुख सचिव सन्ना आयुक्त प्रभु नारायण से लखनऊ में वार्ता की थी। इस वार्ता के क्रम में लगभग 15 दिन बाद दोषी कर्मचारियों को वखास्त कर दिया गया है, लेकिन जनपद स्तर से 11 जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की कोई विभागीय कार्रवाई नजर नहीं आ रही है। ऐसा प्रतीत होता है कि गबन करने वालों पर दयादृष्टि बनाई जा रही है।

 संगठन आपके माध्यम से मांग करता है कि जनपद के तहसील ब्लॉक व विदयुत विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार पर तत्काल लगाम लगाई जाए। अमरोहा विकास प्राधिकरण का गठन किया जाए। गजरौला में ट्रामा सेंटर बनवाया जाए और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित ओयो होटल पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाई जाए। 

गन्ना मूल्य की घोषणा 450 रुपए प्रति क्विंटल शीघ्र कराई जाए और गन्ने की 0236 प्रजाति का विकल्प भी जल्द ही निकाला जाए। जनपद में नकली जीवन रक्षक दवाओं का रैकेट चलाने वाली व बिना चिकित्सक के संचालित अस्पतालों पर भी कारवाई की जाए। अगर जल्द ही इन सभी समस्याओं को लेकर उचित कार्रवाई नहीं होती है भारतीय किसान यूनियन शंकर बड़ा आंदोलन करेगा।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : मूंढापांडे तक इलेक्ट्रिक बसों का संचालन न होने से नागरिकों में नाराजगी

संबंधित समाचार