हल्द्वानी: काम के दबाव में युवती ने जहर खाकर जान दी, डेढ़ माह पहले कार में मिली थी दोस्त की लाश...

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। काम के दबाव में एक युवती ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ी तो उसने पिता को बताया। आनन-फानन में उसे एसटीएच ले जाया गया, लेकिन जान नहीं बच सकी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। 

डी ब्लाक जेके पुरम छोटी मुखानी निवासी समर विजय की बेटी आकांक्षा मडवाल (22 वर्ष) ऑनलाइन जॉब करती थी। आकांक्षा के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह ऑन लाइन जॉब को लेकर काफी परेशान थी और डिप्रेशन में चली गई थी। सोमवार आकांक्षा ने पिता को खाना खिलाया।

देर रात अचानक उसकी हालत बिगड़ गई। वह पिता के पास पहुंची और पाउडर खा लेने की बात कही। यह सुन परिजनों के हाथ-पैर फूल गए। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर एसटीएच पहुंचे। जहां उसकी उपचार शुरू हुआ, लेकिन जान नहीं बच सकी। मंगलवार सुबह चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। 

डेढ़ माह पहले कार में मिली थी दोस्त की लाश
हल्द्वानी : मुखानी थाना क्षेत्र में बीती एक नवंबर को पार्थ की लाश उसी की कार में मिली थी। पार्थ और आकांक्षा में अच्छी दोस्ती थी। मौत से पहले रात से लापता पार्थ के शव तक सबसे पहले पहुंचने वाली आकांक्षा ही थी। आकांक्षा, पार्थ मौत से हतप्रभ और परेशान थी। जांच में पता लगा कि पार्थ की हत्या की गई थी और इस मामले में पार्थ के दोस्तों को गिरफ्तार किया गया था। अब अचानक आकांक्षा के आत्मघाती कदम से दोनों परिवार सदमे में हैं। 

संबंधित समाचार