रामपुर : खुशी से खिलखिला उठे 701 लाभार्थी जब खातों में पहुंचा प्रथम किश्त का पैसा
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2023-24 का 720 आवासों का है लक्ष्य, लाभार्थियों को मुफ्त मिलेगा विद्युत और गैस कनेक्शन
रामपुर, अमृत विचार। कच्चे आवास को पक्का आवास बनवाए जाने के लिए 701 लाभार्थियों के खातों में प्रथम किश्त पहुंचने से उनके चेहरे खिल गए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2023-24 के लिए शासन से 720 आवासों का लक्ष्य मिला था। लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत आवास स्वीकृत हो गए हैं। 346 लाभार्थियों के खातों में दूसरी किश्त और 13 लाभार्थियों के खातों में तीसरी किश्त का पैसा भी आ चुका है। लाभार्थियों को विद्युत और गैस कनेक्शन भी मुफ्त में मिलेगा।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण वर्ष 2023-24 के तहत आए लक्ष्य के सापेक्ष सभी लाभार्थियों के आवेदन स्वीकृत कर लिए गए हैं। आनन-फानन में उनके आवास बनवाए जाने के लिए लाभार्थियों के खातों में धनराशि भी पहुंच चुकी है। लाभार्थी द्वारा कच्चे मकान को पक्का बनाए जाने के लिए सरकार द्वारा प्रथम किश्त के रूप में 40,000 रुपये 701 लाभार्थियों के खातों में भेजा जा चुका है।
जबकि, 346 लाभार्थियों के खातों में दूसरी किश्त के 70,000 रुपये भेजे जा चुके हैं। जबकि, 13 लाभार्थियों के खातों में तीसरी किश्त के 10,000 रुपये भी आ चुके हैं। पक्के मकान बनने के बाद लाभार्थियों के चेहरे खिल गए हैं। क्योंकि अब उन्हें कच्चे मकान की मरम्मत के लिए तालाब से मिट्टी नहीं लानी होगी। कच्चे मकान से पक्का मकान बनाए जाने के लिए उन्हें 20,000 रुपये मनरेगा मजदूरी के भी मिलेंगे। इसके अलावा 12,000 रुपये से शौचालय तैयार कराया जाएगा।
प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के तहत वर्ष 2023-24 के लिए 720 आवास बनवाए जाने का लक्ष्य मिला था। लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत आवेदन स्वीकृत कर लिए गए हैं। जिले में 13 लाभार्थियों के आवास बनकर पूर्ण हो चुके हैं। जबकि, 346 लाभार्थियों को दूसरी किश्त मिल चुकी है। - दिग्विजय नाथ तिवारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए।
ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान में अर्धसैनिक बलों पर आतंकवादी हमला, दो सैनिकों की मौत
