रायबरेली: अजीत, आरव और अभय ने मारी बाजी, नेशनल इंटरनेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक मीट का हआ आयोजन
रायबरेली, अमृत विचार। मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक मीट का आयोजन किया गया। इसमें जिले के 67 बालक-बालिकाओं ने 14 वर्ष 16 वर्ष आयु वर्ग की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। इसमें 14 वर्ष आयु वर्ग बालक ग्रुप ए में प्रथम अजीत कुमार, द्वितीय इलियास, तृतीय सौरभ कुमार, ग्रुप बी प्रथम आरव पटेल, द्वितीय अंशुमन, तृतीय अमन, ग्रुप सी प्रथम अभय यादव, द्वितीय श्रेयांशु पाल ने प्राप्त किया।
14 वर्ष आयु वर्ग बालिका में ग्रुप ए में प्रथम प्रिया पाल, द्वितीय अनन्या द्विवेदी, तृतीय श्रेया यादव, ग्रुप बी बालिका प्रथम जानवी सिंह, द्वितीय गरिमा यादव, तृतीय प्रियांशी सोनकर, ग्रुप सी प्रथम आंचल, द्वितीय मंगला सरोज, तृतीय अनामिका, 16 वर्ष आयु वर्ग 60 मीटर शंभवी सिंह प्रथम, कृतिका द्वितीय, 600 मीटर गरिमा यादव प्रथम, गोला फेक 16 वर्ष में शैलेंद्र सिंह प्रथम, अभिमन्यु द्वितीय, आदित्य सिंह तृतीय, लंबी कूद बालक 16 वर्ष आयु वर्ग सुजीत प्रथम, प्रतीक तिवारी द्वितीय, अनिल यादव तृतीय, लॉन्ग जंप बालिका शंभवी सिंह प्रथम, बालक 600 मीटर आदित्य चौधरी प्रथम, संस्कार सिंह द्वितीय, सुमित साहू तृतीय, बालिका में गरिमा यादव प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सभी 13 खिलाड़ियों का चयन फरवरी में आयोजित होने वाले नेशनल चैंपियनशिप में किया गया। एथलेटिक एसोसिएशन अध्यक्ष डब्लू सिंह, हॉकी खिलाड़ी रामू दादा, कबड्डी एसोसिएशन अध्यक्ष मुन्नर शुक्ला, एथलेटिक कोच अनुभव मिश्रा, नवनीत वर्मा अमन सिंह, डॉ संतोष पटेल आदि ने विजेताओं को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। जिला एथलेटिक एसोसिएशन सचिव लक्ष्मीकांत शुक्ला ने बताया कि चयनित खिलाड़ी फरवरी में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सीधे प्रतिभाग करेंगे।
यह भी पढ़ें:-सुलतानपुर: गैंगस्टर फिरोज अहमद की 4.40 लाख 90 हजार की संपत्ति कुर्क, डीएम के आदेश पर हुई कार्रवाई
