सुलतानपुर: गैंगस्टर फिरोज अहमद की 4.40 लाख 90 हजार की संपत्ति कुर्क, डीएम के आदेश पर हुई कार्रवाई

डीएम के आदेश पर सीओ व एसडीएम ने की कुर्की की कार्रवाई 

सुलतानपुर: गैंगस्टर फिरोज अहमद की 4.40 लाख 90 हजार की संपत्ति कुर्क, डीएम के आदेश पर हुई कार्रवाई

सुलतानपुर, अमृत विचार। मंगलवार की दोपहर एसडीएम सदर सीपी पाठक, सीओ सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी, नगर कोतवाल श्री राम पांडेय पुलिस बल व राजस्व टीम के साथ गैंगस्टर फिरोज अहमद उर्फ जलीस की चल अचल संपत्ति कुर्क करने निकले तो अपराधियों में हड़कंप मच गया। राजस्व टीम की मदद से पुलिस ने गैंगस्टर जलीस की नगर कोतवाली, देहात कोतवाली और गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के 9 गांव में उसके चल अचल संपत्ति के कुर्की की कार्यवाही की।

बताते चलें कि देहात कोतवाली क्षेत्र के वजूपुर गांव निवासी फिरोज अहमद उर्फ जलीस पुत्र निसार अहमद पर वर्ष 2015 में आपराधिक गतिविधियों के तहत अपराध संख्या 492 में मुकदमा दर्ज हुआ था। फिरोज लगातार अपराधिक वारदातों को अंजाम देते हुए अपराध जगत से करोड़ों की संपत्ति भी बना लिया था। 

डीएम कृत्तिका ज्योत्स्ना के आदेश पर उसके खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज कराया गया। वावजूद पुलिस की नजरों से बचते हुए आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते हुए संपत्ति बनाता रहा। डीएम के आदेश पर उसके खिलाफ कुर्की की कार्यवाही की बात कही गई। 

मंगलवार को एसडीएम सदर सीपी पाठक, सीओ सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी, नगर कोतवाल श्रीराम पांडेय पुलिस बल व राजस्व टीम के साथ गैंगस्टर फिरोज अहमद उर्फ जलीस की चल अचल संपत्ति कुर्क करने की कार्यवाही की। सूत्र बताते हैं कि फिरोज अहमद उर्फ जलीस मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी के बेहद करीबी बताया जाता है।
 
एसडीएम सदर चन्द्र प्रकाश पाठक ने बताया कि डीएम के आदेश पर गैंगस्टर फिरोज अहमद उर्फ जलीस के तीन थाना क्षेत्रों के 9 गावों में स्थित चल अचल संपत्ति की कुर्की सात करोड़ 40 लाख 90 हजार रुपए में की गई है।