रामपुर : आचार संहिता उल्लंघन मामले में कोर्ट में पेश हो सकती हैं जयाप्रदा, जारी हो चुके हैं गैर जमानती वारंट
रामपुर, अमृत विचार। स्वार कोतवाली में लोकसभा चुनाव के दौरान पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में 2019 में मुकदमा कायम कराया गया था। जिसमें पुलिस ने चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी थी। यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इस मामले में अभियोजन की गवाही पूरी हो चुकी है।
पूर्व सांसद को अपने बयान दर्ज कराने हैं, लेकिन वह बयान दर्ज कराने कोर्ट नहीं पहुंच रही हैं। जिसको देखते हुए कोर्ट ने उनके खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी कर दिए थे। इस मामले में आज जयाप्रदा कोर्ट में पेश हो सकती है। इसके अलावा केमरी के भी आचार संहिता उल्लंघन मामले में भी सुनवाई होगी।
ये भी पढ़ें : रामपुर: मामूली बात को लेकर दो पक्ष भिड़े, जमकर हुई मारपीट, दोनों पक्षों को थाना उठाकर लाई पुलिस
