बाराबंकी: सीडीओ ने चार ब्लॉकों के सहायक विकास अधिकारियों का रोका वेतन, जानें वजह

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी/अमृत विचार। मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह ने सोमवार को कायाकल्प योजना की समीक्षा की। इस दौरान दरियाबाद, बनीकोडर, देवा और त्रिवेदीगंज में की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की और सम्बंधित सहायक विकास अधिकारी पंचायत का वेतन रोकने के निर्देश दिए। कहा कि खंड विकास अधिकारी सभी विद्यालय को शत प्रतिशत कायाकल्प से आच्छादित करना सुनिश्चित करें। 

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना और अमृत सरोवर  की समीक्षा करते हुए स्थिति संतोषजनक न पाए जाने पर हैदरगढ के एपीओ का एक दिन का वेतन रोकने हेतु सम्बंधित खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया। बैठक में प्रधानमंत्री आवास निर्माण, मुख्यमंत्री आवास निर्माण की प्रगति, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत टीएचआर प्लान्ट से पोषाहार वितरण की स्थित बैकलॉग सहित, हाउस होल्स सर्वे, वीसी सखी की प्रगति की समीक्षा की गई।

पंचायत भवनों की कियाशीलता, एसएलडब्लूएम, ऑपरेशन त्रिनेत्र कार्यों के साथ ही न्याय पंचायतवार स्थित गौआश्रय स्थल में रक्षित पशुओं के चारे हेतु भूमि की आवश्यकता, चिन्हांकन गौशाला के निर्माण की स्थिति एवं उनमें उपलब्ध सुविधाओं तथा पशु पकड़ने का अभियान, कान्हा गौआश्रय स्थल हेतु भूमि प्रस्ताव के प्रेषण की स्थिति की समीक्षा की गयी। बैठक में आंगनवाड़ी केन्द्र के निर्माण की स्थिति, ई-लर्निंग लैब के निर्माण की स्थिति, बर्तन खरीद एवं हॉट कुक्कड की स्थिति की समीक्षा की गई। 

बैठक के दौरान परियोजना निदेशक डीआरडीए मनीष कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. डीके श्रीवास्तव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  संतोष देव पांडेय, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी  रोहित भारती, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, जिला कार्यकम अधिकारी अखिलेंद्र दूबे सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें:-अंबेडकरनगर: ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, मचा कोहराम

संबंधित समाचार