मुरादाबाद : महानगर में 10 से 12 घंटे बिजली कटौती से लोग परेशान
स्काडा व आरडीएसएस योजना के कार्य में खोदाई से कटी हाईटेंशन विद्युत लाइन, नवीन नगर में पोल गिरने से लगभग 8 घंटे बाधित रही आपूर्ति
मुरादाबाद, अमृत विचार। आरडीएसएस व स्काडा योजना में चल रहे कार्य के कारण महानगर में बिजली की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। ऐसे में कहीं स्काडा तो कहीं ट्रांसमिशन के कार्य के चलते 7 से 8 घंटे ही आपूर्ति हो पा रही है। बिजली कटौती का कारण उप्र राज्य निर्माण निगम की कार्यदायी संस्था भी है। बिना टेक्निकल जेई के ही लेबर ने खोदाई कर जगह-जगह बिजली के भूमिगत केबल काट दिये हैं। वहीं, नवीन नगर में बिजली का पोल गिरने के कारण सुबह से दोपहर 3 बजे तक आपूर्ति बाधित रही। आरडीएसएस योजना के कार्य में नवाबपुरा दीवान का बाजार, प्रभात मार्केट, विजय नगर, गोविंद नगर, कटघर छोटी मंडी, नवीन नगर, अवंतिका कॉलोनी में विद्युत आपूर्ति बाधित रही।
सोमवार सुबह सात बजे नवीन नगर में आरडीएसएस योजना में बिजली कर्मचारी पुराने जर्जर तार बदल रहे थे। उसी दौरान बिजली का पोल गिर गया। जिससे दोपहर 3 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही। नवाबपुरा दीवान का बाजार में दूसरे दिन भी विद्युत आपूर्ति आरडीएसएस योजना के कार्य के चलते सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक बाधित रही। प्रभात मार्केट, विजयनगर, गोविंद नगर में ट्रांसमिशन के कार्य के चलते सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ा। कटघर छोटी मंडी में सुबह 8 बजे ट्रांसफार्मर फुंक गया। स्थानीय लोगों ने जेई व एसडीओ को फाल्ट होने की जानकारी फोन से दी। जानकारी होने के बाद बिजली कर्मचारियों ने दोपहर बजे 2 बजे तक फाल्ट सही कर विद्युत आपूर्ति सुचारू की। इस दौरान सुबह को स्कूल और ऑफिस जाने वालों को परेशानी झेलनी पड़ी।
अधीक्षण अभियंता नगरीय मनीष चोपड़ा ने बताया कि आरडीएसएस और स्काडा योजना में काम कर रही कार्यदायी संस्था के मजदूरों द्वारा कई जगह हाईटेंशन लाइन के तार काट दिये गए। जिससे महानगर में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा लिए शटडाउन के कार्य समय से नहीं निपट रहे हैं। इसके चलते कार्यदायी संस्था को नोटिस दिया गया है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : अचल सक्सेना ने किया नगर का नाम रोशन, पहले प्रयास में भारत तिब्बत सीमा पुलिस के टेलीकॉम विभाग में हुआ चयन
