बहराइच: बाइक टकराने पर दो समुदाय में हुई हिंसक झड़प, चले धारदार हथियार, छह घायल, हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

मटेरा, बहराइच, अमृत विचार। जिले के एलासापुर अगैया गांव निवासी पिता पुत्र सोमवार दोपहर बाद बैंक पैसा निकालने के लिए जा रहे थे। तभी गांव निवासी समुदाय विशेष के युवक की बाइक दीवार से लड़ गई। इस पर समुदाय विशेष के लोग नाराज हो गए, सभी ने घर में घुसकर मारपीट की मारपीट में दोनों पक्ष से 6 लोग घायल हो गए। इनमें दो लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मटेरा थाना क्षेत्र के एलासापुर अगैया गांव निवासी राजाराम पांडे सेवानिवृत कर्मचारी हैं। वह सोमवार दोपहर तीन बजे अपने बेटे राजाराम पाण्डेय के साथ बाइक से पेंशन का रुपया निकालने के लिए मटेरा चौराहा स्थित बैंक जा रहे थे। कुछ दूरी पर बाइक सवार पिता पुत्र पहुंचे तभी सामने से गांव निवासी रियाज अपनी बाइक लेकर आ गया। बाइक धीरे से एक दूसरे से लड़ने के बाद दीवार से जा भिड़ी। इससे रियाज काफी नाराज हो गया। उसने घर पर सूचना दी। जिस पर रियाज के पिता मून और अन्य लोग मौके पर पहुंचे।

दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर हमला शुरू कर दिया। जमकर धारदार हथियार चले। दोनों पक्ष से छह लोग घायल हो गए। इनमें एक पक्ष से अभिषेक पांडेय और मून को गंभीर हालत में पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की जानकारी मिलने पर प्रभारी निरीक्षक परमानंद तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले की जांच की। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बाइक टकराने को लेकर विवाद हुआ है। दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज: वाराणसी-नई दिल्ली के बीच दूसरी वन्दे भारत एक्सप्रेस को सांसद और महापौर ने दिखाई हरी झंडी, किया रवाना

संबंधित समाचार