Fatehpur: 212 करोड़ के मेडिकल कालेज के हास्टल में जमीन में सो रहे छात्र, जिला अस्पताल के कंडम बेडों को कराया जा रहा दुरुस्त
फतेहपुर में जिला अस्पताल के कंडम बेडों को कराया जा रहा दुरुस्त।
फतेहपुर में जिला अस्पताल के कंडम बेडों को दुरुस्त कराया जा रहा। 212 करोड़ के मेडिकल कालेज के हास्टल में जमीन में छात्र सो रहे है।
फतेहपुर, अमृत विचार। जनपद में मेडिकल कालेज खुलने के बाद से जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं जहां रामभरोसे हो चुकी हैं, वहीं मेडिकल कालेज में भी अव्यवस्थाओं का इजाफा देखा जा सकता है। 2021 में मेडिकल कालेज खुलने के बाद दो सत्र पूरे हो चुके हैं। अब वर्तमान में तीसरा सत्र चल रहा है। तीसरे सत्र (2023-24) में मेडिकल की पढ़ाई करने आए छात्रों के लिए हास्टल में बड़ी दिक्कत सामने आ रही है।
हास्टल में उनके लिए बेड की व्यवस्था न होने से वह जमीन पर ही लेटकर रात बिता रहे हैं। बेड की व्यवस्था करने के बजाय मेडिकल कालेज प्रशासन उनके लिए पुराने कंडम हो चुके बेडों को दुरुस्त कराने में जुटा है बल्कि 212 करोड़ से अधिक लागत से बने कालेज में कंडम सामान का पहुंचना जिम्मेदारों के लिए शर्मनाक है।
जिला अस्पताल के कंडम बेड हो रहे दुरुस्त
मेडिकल कालेज के हास्टल में छात्रों के लिए बेड की व्यवस्था जिला अस्पताल से हो रही है, इसमें वह बेड हैं जो जर्जर स्थिति में हैं या फिर कंडम हो चुके हैं। अस्पताल के पीछे लॉन्ड्री के बाहर इन बेडों की मरम्मत की जा रही है। जबकि मेडिकल कालेज के लिए कालेज प्रशासन के पास अलग से बजट आता है।
जमीन में सो रहे आधा सैकड़ा से अधिक छात्र
वर्तमान सत्र में आधा सैकड़ा से अधिक मेडिकल छात्र पढ़ाई के लिए मेडिकल कालेज पहुंचे हैं। जिनके सोने के लिए हास्टल में बेड तक मौजूद नहीं हैं। छात्र हास्टल में एलाट हुए कमरों की जमीन पर गद्दा बिछाकर रात काटने को मजबूर हैं।
25 अक्टूबर 2021 में हुआ था लोकार्पण
जिले में कताई मिल परिसर स्थित नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल लोकार्पण 25 अक्टूबर को किया था। जिस समय मेडिकल कालेज का लोकार्पण हुआ था उस समय काम आधा-अधूरा ही पड़ा था। इसके बाद भी मेडिकल का लोकार्पण कर दिया गया था।
यह संचालित हो रहे कोर्स
सत्र - कोर्स - नाम
प्रथम - तीन - एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री
द्वितीय - चार - पैथोलॉजी, फार्माकोलॉजी, फोरेंसिक, माइक्रो मेडिसिन
तृतीय - तीन - ईएनटी, आर्थोपेडिक्स, कम्युनिटी मेडिसिन
फाइनल -चार - सर्जरी, मेडिसिन , गाइलोक्लॉजी, पिडियाट्रिक
21 विभाग होंगे संचालित
कॉलेज में 21 विभाग होंगे। एनएमसी के मुताबिक, मेडिकल कॉलेज में ट्यूबरकुलोसिस, लेप्रोसी-डर्मटोलॉजी, साइकेट्री, जनरल सर्जरी, एनाटॉमी, साइक्लॉजी, बॉयोकेमेस्ट्री, फार्माकोलॉजी, पैथोलॉजी, कम्युनिटी मेडिसिन, जनरल मेडिसिन, पिडियाट्रिक, आर्थोपेडिक्स, राइनो लारयनग्लोजी, आप्थालमोलॉजी, ऑब्सटेट्रिक्स एंड गाइनोक्लॉजी, एनेस्थसोलॉजी, रेडियो डाइग्नोसिस और डेंटिस्ट्री विभाग संचालित होंगे।
कुछ छात्रों को बेड मुहैया करा दिए गए हैं, जो बचे हैं उन्हें जल्द ही बेड मुहैया करा दिए जाएंगे। शासन को पत्र लिखा गया है, अनुमोदन होते ही व्यवस्था पटरी पर आ जाएगी।- डा. आरपी सिंह, प्राचार्य मेडिकल कालेज
