हल्द्वानी: 20 साल पहले घर छोड़ चुके बुजुर्ग का शव मिला

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिसे घरवाले पिछले 20 साल से तलाश रहे थे, वो घरवालों को मृत मिला। कुछ दिन पहले पुलिस ने उसे घायल अवस्था में एसटीएच के पास पड़ा पाया था।  

बता दें कि बीती 13 दिसंबर को एसटीएच के पास एक बुजुर्ग घायल अवस्था में मिला था। उसे पुलिस ने एसटीएच में भर्ती कराया था। 15 दिसंबर को उपचार के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को मोर्चरी में रख दिया था।

मेडिकल चौकी के एएसआई मो.आकिल ने बताया कि मृतक की पहचान नरगंवा शीशगढ़ बरेली उत्तर प्रदेश निवासी मोहन लाल (61 वर्ष) के रूप में हुई है। मोहन ने 20 साल पहले परिवार छोड़ दिया था और वर्तमान में वह मोटाहल्दू में रहकर मजदूरी करता था। पुलिस ने मोहन के परिजनों से संपर्क साधा है, जिसके बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। 

संबंधित समाचार