अयोध्या: निर्माणाधीन श्रीराम हवाई अड्डे के पास मिली बच्ची, नहीं हुई पहचान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। नगर कोतवाली के गंजा क्षेत्र में निर्माणाधीन हवाई अड्डे के द्वार के पास सोमवार को एक आठ वर्षीयी लड़की मिली है। मामले की सूचना पुलिस को देकर लड़की को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला अस्तताल प्रशासन की सूचना पर बाल कल्याण समिति सक्रिय हुई है। 

एक आठ वर्षीय लड़की निर्माणाधीन मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डे के द्वार के सामने लावारिस हाल में घूमती मिली। हवाई अड्डे पर काम करने वाले मजदूरों ने उसका नाम पता पूछा लेकिन वह स्पष्ट रूप से कुछ बता नहीं पाई। मजदूरों का कहना है कि वह अस्पष्ट शब्दों में केवल अम्मी और अब्बू ही बोल पा रही थी। इसके बाद मामले की जानकारी डायल 112 को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची। 

मजदूरों का कहना है कि उनका एक साथी लड़की को अपने साथ रख भरण पोषण का का इच्छुक था लेकिन पुलिस ने कानूनी अड़चन बताकर बालिका को अपने साथ ले गई। जिला बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सर्वेश अवस्थी का कहना है कि लड़की की पहचान कराई जा रही है। अभिभावक के न मिलने पर बालिका को शिशु संरक्षण गृह भेजवाया जाएगा।

यह भी पढ़ें;-Allahabad High Court: श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद में फैसला सुरक्षित

संबंधित समाचार