सितारगंज: बस 15 मिनट में चारों ने साफ कर दिए लाखों के जेवरात
सितारगंज, अमृत विचार। नगर के जेल कैम्प रोड में अन्नूपर्णा ज्वैलर्स से लाखों के जेवरात चोरी कर ले गये। रविवार की रात्रि में दुकान में शटर के ताले काटकर चोर दुकान में घुसे। दुकान के अंदर रखी अलमारियों व तिजोरी के ताले तोड़कर करीब आठ किग्रा चांदी के जेवरात, 12 ग्राम के सोने के झुमके, सोने के पांच ग्राम के पेण्डल, पांच ग्राम के नाक के फूल, 20 हजार की आर्टिफिशियल ज्वैलरी, सात हजार की नगदी चुरा ले गये।
दुकान स्वामी हरिओम रस्तोगी निवासी वार्ड 9 हाथीखाना ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि दुकान का शटर काटने से पहले चोरों ने मकान मालिक के शटर में कुण्डों से रस्सी फसा ली। चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। दो चोर बाइक से आये थे। सोमवार की सुबह मकान मालिक ने शटर पर ताले नहीं होने की सूचना दी तो दुकान स्वामी मौके पर पहुंचा। तिजोरी में रखे जेवरात गायब मिले।
सूचना मिलने पर एसएसआई हरविंदर कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस सीसीटीवी खंगालकर जांच आगे बढ़ा रही है। दोनों चोर शातिर थे। उन्हें दुकान में सीसीटीवी कैमरे होने की जानकारी थी। दोनों चोर कंबल ओढ़कर व मुंह बांधकर बाइक से दुकान में पहुंचे। ताले काटने के लिए औजार भी लेकर आये थे और जाते वक्त काटे हुए ताले भी साथ ले गये। चोरों इस वारदात को करीब 15 मिनट में अंजाम दिया और रात 12.30 बजे चोरी कर बाइक से वापस लौट गये। चोरों ने शटर काटने से पहले बगल में मकान मालिक के घर का शटर के कुण्डों को रस्सी में फंसा दिया। एसएसआई हरविंदर कुमार ने बताया कि बाइक नम्बर को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरों से चोरों की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं।
