अंबेडकरनगर: ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, मचा कोहराम
अंबेडकरनगर/लखनऊ। आलापुर थाना क्षेत्र के सतरही गांव के निकट हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक की मौत हो गई। मौत की सूचना जब घर पर पहुंची तो कोहराम मच गया। वृद्ध पिता और पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। बता दें कि आलापुर थाना क्षेत्र के सहिजना हमजापुर निवासी 31 वर्षीय अमित मिश्रा पुत्र विपिन मिश्रा आजमगढ़ जनपद में किसी निजी कंपनी में कार्य करता था।
सोमवार की सुबह वह घर से आजमगढ़ के लिए बाइक से निकला था। रामनगर-न्यौरी मार्ग पर सतरही गांव के निकट ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों की ममद से उसे पड़ोसी जिला आजमगढ़ के अतरौलिया में मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की एक वर्ष पूर्व शादी हुई थी और उसके एक माह की बच्ची भी है। पत्नी और वृद्ध पिता का रो-रो कर बुरा हाल है। आलापुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है, आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।