रामपुर : बिना हेलमेट वालों पर चला पुलिस का डंडा, एसपी ने बैकों में भी लिया सुरक्षा का जायजा

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रामपुर, अमृत विचार। बिना हेलमेट के बाइक सवारों के खिलाफ पुलिस ने सोमवार सुबह से ही वाहन चेकिंग अभियान चलाना शुरूकर दिया। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने कई बैंकों में जाकर लोगों को पुलिस द्वारा चेक करवाया गया। इसके अलावा वहां पर तैनात सुरक्षा कर्मी से जानकारी भी हासिल की।

शासन के निर्देशन पर 15 से 31 दिसंबर तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। उसी के चलते सोमवार को शहर के मुख्य चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। 11 बजे सीओ सिटी अरूण कुमार सिंह, गंज इंस्पेक्टर और कोतवाली इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह शाहबाद गेट पहुंच गए। उसके बाद दोनों तरफ से बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले बाइक सवारों को रोककर उनका चालान काटा।

इस कार्रवाई से वाहन स्वामियों में हड़कंप मच गया। इसके अलावा दोपहर के समय पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी भी गश्त पर निकल गए। उन्होंने एसबीआई की मुख्य शाखा और बैंक ऑफ बड़ौदा में जाकर लोगों को चेक किया। इस दौरान बैंक में आए कुछ लोगों पर शक होने पर उनकी तलाशी ली गई। साथ ही सुरक्षा कर्मियों से भी जानकारी हासिल की।

ये भी पढ़ें : रामपुर : दहेज के लिए विवाहिता को जिंदा जलाने का प्रयास, पति सहित आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार