बहराइच: पुलिस मॉडर्न स्कूल में 2.9 करोड़ की लागत से कंप्यूटर कक्ष व 8 कक्षाओं का होगा निर्माण, बच्चों को मिलेगी यह सुविधा

बहराइच: पुलिस मॉडर्न स्कूल में 2.9 करोड़ की लागत से कंप्यूटर कक्ष व 8 कक्षाओं का होगा निर्माण, बच्चों को मिलेगी यह सुविधा

बहराइच। पुलिस लाइन में स्थित पुलिस मॉडर्न स्कूल में 2.9 करोड़ की लागत से कंप्यूटर कक्ष और आठ कक्षाओं का निर्माण होगा। निर्माण कार्य के लिए रविवार को पुलिस अधीक्षक ने पत्नी के साथ पूजन कर शिलान्यास किया। पुलिस लाइन में पुलिस मॉडर्न स्कूल का संचालन होता है, जिसमें पुलिस विभाग के बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं।

स्कूल में शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए कंप्यूटर कच्छ के अलावा अन्य आठ कक्षाओं का निर्माण होगा। इसके लिए सरकार की ओर से 2.9 करोड रुपए का बजट जारी किया गया है। 

कंप्यूटर कक्ष और एन कक्षाओं के निर्माण को लेकर रविवार को पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने पत्नी के साथ स्कूल परिसर में शिलान्यास पूजन किया। पूजन के साथ ही निर्माण कारक शुभारंभ कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 2.2 करोड रुपए की लागत से एक कंप्यूटर कक्ष और आठ कक्षाओं का निर्माण होगा। जिसमें अधिक से अधिक पुलिस परिवार के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे, उन्हें कंप्यूटर शिक्षा भी दी जाएगी। 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि निर्माण कार्य पुलिस आवास निगम द्वारा करवाया जा रहा है। इस दौरान निगम के अवर अभियंता मोहित कुमार, आरआई भुवनेश्वर सिंह, पुलिस मॉडर्न स्कूल की प्रधानाचार्य निशा सिंह के साथ शिक्षक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: 'सूरत डायमंड बोर्स नए भारत की ताकत और संकल्प का प्रतीक है', बोले पीएम मोदी